रेणुका शहाणे,दीपिका पादुकोण (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होने और 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, कुछ कलाकारों ने इस मांग को सही बताया, तो कुछ ने कहा कि ये हर इंसान की अपनी सोच पर निर्भर करता है। इसी बीच अब एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने अपनी राय रखी है।
रेणुका शहाणे का मानना है कि कलाकारों के लिए 8 घंटे की शिफ्ट तय करना पूरी तरह से एक व्यक्तिगत निर्णय होना चाहिए, इसे नियम नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि काम के घंटे किसी की जरूरत और पसंद पर निर्भर करते हैं, न कि किसी सामाजिक दबाव पर।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में रेणुका ने कहा, “मैं इस विषय पर कोई एकतरफा बयान नहीं देना चाहती क्योंकि कई पुरुष कलाकार भी कम घंटे काम करना चाहते हैं। सिर्फ महिला कलाकार ही नहीं, कई एक्टर्स अपने परिवार के साथ समय बिताने की चाह रखते हैं। ऐसे में यह कहना गलत होगा कि यह केवल महिलाओं की मांग है। यह एक निजी निर्णय है।”
रेणुका, जो खुद दो बच्चों की मां हैं, उन्होंने बताया कि वह कई ऐसी महिलाओं को जानती हैं जो 18 घंटे की लंबी शिफ्ट में भी अपने बच्चों को सेट पर साथ लेकर आती हैं और वहीं उनका ध्यान भी रखती हैं। उनके मुताबिक, यह उनकी अपनी मर्जी है, कोई ज़बरदस्ती नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “कुछ कामकाजी महिलाएं 18 घंटे काम करती हैं और अपने बच्चे को सेट पर संभालती हैं। यह उनका निर्णय है। अगर प्रोड्यूसर इससे सहमत है, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”
ये भी पढ़े- राजकुमार राव की मालिक में हुमा कुरैशी ने दिखाया ग्लैमरस डांस, बोलीं- तमाशा देखना पसंद है
रेणुका ने यह भी बताया कि कलाकार और निर्माता के बीच आपसी समझ और सम्मान बेहद ज़रूरी है। “जब आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं, तो आपसी सहमति जरूरी होती है। बिना सम्मान के काम करना मुश्किल हो जाता है।”
वर्कफ्रंट पर बात करें तो रेणुका शहाणे को हाल ही में मराठी फिल्म देवमानुस और वेब सीरीज दुपहिया में देखा गया है। वहीं, दीपिका पादुकोण के फिल्म स्पिरिट से बाहर होने की वजहें उनके नई मां बनने के बाद बदली प्राथमिकताओं को बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट, बेहतर पेमेंट और प्रॉफिट शेयरिंग की मांग की थी, जिससे निर्देशक सहमत नहीं हुए।