अनुपमा फेम रुपाली गांगुली पर फूटा सौतेली बेटी का गुस्सा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: ‘अनुपमा’ सीरियल करने के बाद से ही रूपाली गांगुली पिछले कुछ सालों से घर-घर में छाई हुई हैं। इस शो को करने के बाद से ही एक्ट्रेस टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं। रुपाली की प्रोफेशन लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही है। बता दें कि रुपाली अपने पति अश्विन की दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां हैं। जिनमें से एक बेटी ने हाल ही में एक्ट्रेस की पूरी पोल-पट्टी खोलकर रख दी थी। सौतेली बेटियों ने उन पर जिंदगी खराब करने का आरोप तक लगाया था।
हाल ही में एक Redditor ने रुपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा की एक पुरानी पोस्ट को फिर से शेयर किया। यह स्क्रीनशॉट चार साल पुराना है। इसमें ईशा अपने पिता और रुपाली गांगुली की शादी के सच के बारे में बताती हैं। पोस्ट में ईशा ने रुपाली पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया उस वक्त वो तीन साल की थीं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रुपाली ने उन्हें उनके पिता अश्विन से अलग कर दिया है और उन्हें आपस में बात तक नहीं करने देती।
अश्विन की बेटी ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह बिल्कुल दयनीय है। क्या किसी को भी रूपाली गांगुली की असली कहानी मालूम है? शादीशुदा होते हुए भी उनका 12 सालों तक अश्विन के वर्मा के साथ अफेयर रहा। अश्विन की पहली शादी से उनकी 2 बेटियां हैं। रुपाली एक क्रूर दिल वाली महिला हैं। उसने मुझे और मेरी बहन को हमारे पिता से अलग कर दिया। मुंबई आने से पहले डैड लगभग 13-14 साल तक कैलिफोर्निया और फिर न्यू जर्सी में रहे। जब भी मैं या मेरी बहन डैड को कॉल करते हैं, तो रुपाली हम पर चिल्लाती हैं और हमें जान से मारने की धमकी देती हैं। उन्होंने लव मैरिज की है, लेकिन दूसरों को खत्म कर दिया है।’
यह भी देखें-पत्रकार के सवालों पर भड़के राजपाल यादव, कर दी ऐसी हरकत, लोग बोले ‘मैंडल बैलेंस ठीक नहीं…’
A sincere reflection on recent remarks. pic.twitter.com/QfpN324fwB — Ashwin K Verma (@AshwinKVerma) November 3, 2024
इस सब के बीच रुपाली के पति अश्विन ने उनके बचाव में एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है मेरी छोटी बेटी को पेरेंट्स का रिश्ता टूटने का दुख है। तलाक कठिन अनुभव है। मेरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते में कई मुश्किलें थी। मीडिया द्वारा किसी को भी नेगेटिविटी के जंजाल में घसीटा जा रहा है।’