सोनू निगम (फोटो-सोर्स,-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी अपने विवादों को लेकर, तो कभी अपने गानों से धमाल मचाते रहते हैं। इन दिनों वो एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के चलते चर्चा में हैं। बेंगलुरु में हुए इस कॉन्सर्ट के दौरान सोनू ने कन्नड़ भाषा और संस्कृति को लेकर एक बयान दिया, जिसे लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया। उनके इस बयान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
हालांकि, बढ़ते विवाद को देखते हुए पहले तो सोनू निगम ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी सफाई दी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है।
सोनू ने पोस्ट शेयर कर मांगी माफी
दरअसल, सोनू निगम ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कर्नाटक के लोगों से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “माफ करना कर्नाटक। आप लोगों के प्रति मेरी मोहब्बत मेरे ईगो से कहीं ज्यादा है। आपको हमेशा प्यार करता हूं।” सोनू का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़े- कन्नड़ विवाद पर हुए FIR के बाद Sonu Nigam ने दी सफाई, वीडियो शेयर कर बताई पूरी सच्चाई
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें, पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कॉन्सर्ट के दौरान एक युवक ने सोनू निगम से कन्नड़ गाना गाने का आग्रह किया। इस पर सिंगर ने प्रतिक्रिया देते हुए उस युवक की मांग की आलोचना की और उसे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ दिया। उन्होंने एक वीडियो में कहा, “वहां कुछ गुंडे टाइप लोग थे जो चिल्ला रहे थे। लेकिन हजारों लोग उन्हें मना कर रहे थे। कुछ लड़कियां भी थीं जो शो डिस्टर्ब न करने के लिए कह रही थीं। ऐसे में मैंने उन्हें याद दिलाया कि जब पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया, तो किसी की भाषा नहीं पूछी गई थी।”
सोनू निगम ने आगे कहा कि कन्नड़ लोग बहुत प्यारे हैं, लेकिन हर राज्य में कुछ नकारात्मक लोग होते हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद कन्नड़ गानों का एक घंटे का सेट लेकर आए थे, लेकिन जबरन किसी पर गाना थोपने या धमकाने की कोशिश गलत है।