Sonu Nigam Gave Clarification After Fir On Kannada Controversy Shared Video
कन्नड़ विवाद पर हुए FIR के बाद Sonu Nigam ने दी सफाई, वीडियो शेयर कर बताई पूरी सच्चाई
हाल ही में सोनू निगम विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। कन्नड़ समुदाय ने भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में सिंगर के खिलाफ एफआईआर कराई। इसके बाद अब सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी पूरी सच्चाई बताई है।
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरते नजर आते हैं। इसी बीच हाल ही में बेंगलुरु में हुए एक कॉन्सर्ट से सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वो एक फैन को डांटते नजर आए हैं, जो बार-बार उनसे कन्नड़ गाने की मांग कर रहा था। इस घटना के बाद सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में भड़काऊ बयान देने और कन्नड़ समुदाय की भावनाएं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, अब विवाद को बढ़ता देख सोनू निगम ने शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि “कॉन्सर्ट में हजारों लोग मौजूद थे और सिर्फ चार-पांच लोग थे जो बार-बार चिल्ला रहे थे। वहां मौजूद लड़कियां भी उन्हें समझा रही थीं कि ऐसा बर्ताव मत करो। उन्हें ये याद दिलाना जरूरी था कि जब पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया था, तब किसी से भाषा नहीं पूछी गई थी।”
सोनू निगम ने आगे कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाएं को आहत करने का नहीं था। सभी ये उन्होंने क्लियर किया कि “कन्नड़ लोग बहुत प्यारे और सम्माननीय हैं। लेकिन हर जगह कुछ लोग होते हैं जो माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों को रोकना जरूरी है। मैंने कन्नड़ गानों का एक घंटे का सेट तैयार किया था, लेकिन धमकाने की कोशिश करने वालों को जवाब देना जरूरी था।”
सोनू ने वीडियो में जोर देकर कहा कि उन्होंने किसी भाषा या समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा, बल्कि केवल उन चंद लोगों के व्यवहार पर आपत्ति जताई जो मंच पर हंगामा कर रहे थे। “वे लोग मांग नहीं कर रहे थे, बल्कि धमकी दे रहे थे। उनकी उम्र भी इतनी नहीं थी, जितनी देर से मैं कन्नड़ में गा रहा हूं।”
इस विवाद के बावजूद सोनू निगम ने यह साफ कर दिया कि वह कन्नड़ भाषा और वहां के लोगों का सम्मान करते हैं, लेकिन डर और धमकी की संस्कृति को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं।
Sonu nigam gave clarification after fir on kannada controversy shared video