मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी डेब्यू फिल्म दबंग में कास्टिंग प्रक्रिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि फिल्म में उनकी कास्टिंग के बारे में उनसे पूछा नहीं गया था बल्कि उन्हें बताया गया था कि इस फिल्म में आप काम कर रहे हो। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा उस समय फैशन डिजाइनिंग के पढ़ाई कर रही थी और उसी वक्त उन्होंने वजन कम करने की शुरुआत की थी।
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग साल 2010 में आई थी और इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। अब सोनाक्षी सिन्हा ने खुद बताया है कि फिल्म के लिए उनका चुनाव कैसे किया गया था। सोनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि फिल्म के लिए उनकी कास्टिंग अरेंज मैरिज की तरह हुई थी।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने पूछा था कौन हैं किशोर कुमार…
‘व्हाट वूमेन वांट सीजन 5’ पॉडकास्ट में करीना कपूर से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने बड़ा खुलासा किया। सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि अरबाज खान ने उन्हें अमृता अरोड़ा की शादी में देखा था। उस समय सोनाक्षी ने अपना वजन कम कर लिया था, तब सलमान खान और अरबाज खान ने उन्हें बताया कि वह कुछ लिख रहे हैं और वह उस भूमिका के लिए एकदम सही हैं। मैंने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया, फिर वह स्क्रिप्ट सुनाने मेरे घर आ गए। मेरा पूरा परिवार बैठकर सुनता रहा, उन्होंने सिर हिलाया, हाथ मिलाया और चले गए।
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा उसके बाद में दबंग के सेट पर थी। यह एक अरेंज मैरिज जैसा लग रहा था, लेकिन जब एक बार में सेट पर पहुंची तो मुझे एहसास हो गया कि मुझे यही करना था और अब मैं यही कर रही हूं। सोनाक्षी सिन्हा ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि मैं उस समय फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थी। मैं एक ओवरवेट लड़की थी जिसने हाल में अपना वजन कम किया था। फिल्म करना है या नहीं इसके बारे में उनसे किसी ने पूछा नहीं था, बस उन्हें बताया गया कि वह फिल्म में काम कर रही हैं और इसीलिए उन्हें वह अनुभव आज भी अरेंज मैरिज जैसा लगता है।