सिमी ग्रेवाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Simi Garewal Birthday Special Story: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अदाकारा सिमी ग्रेवाल आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी सादगी और स्टाइलिश अंदाज के लिए याद की जाती हैं। सिमी ग्रेवाल आज अपना 78वां जन्मदिन मनाएंगी। सिमी ग्रेवाल का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना में ब्रिगेडियर थे, जिसके चलते उनका बचपन अनुशासन और सख्ती के माहौल में बीता। हालांकि सिमी को शुरू से ही अभिनय का शौक था, लेकिन उनके परिवार ने शिक्षा को प्राथमिकता दी।
सिमी ग्रेवाल को बाद में अपनी बहन के साथ इंग्लैंड भेजा गया, जहां उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। पढ़ाई खत्म करने के बाद सिमी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। उनकी पहली फिल्म थी ‘टार्ज़न गोज टू इंडिया’ एक हॉलीवुड फिल्म, जिसे भारत में शूट किया गया था। इस फिल्म में उनके साथ फिरोज खान ने काम किया।
हॉलीवुड से शुरुआत के बाद सिमी ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर बनाया और जल्द ही एक जाना-माना चेहरा बन गईं। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘मेरा नाम जोकर’, ‘नमक हराम’, ‘सिद्धार्थ’, ‘कर्ज’, ‘नसीब’, और ‘इंसाफ का तराजू’ शामिल हैं। खास बात यह रही कि सिमी ने हमेशा अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार चुने। वे अपनी बोल्डनेस और आत्मविश्वास के लिए मशहूर थीं। 1970 में आई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में उनके टॉपलेस सीन ने पूरे बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी। यह सीन उस दौर के लिए बेहद साहसिक माना गया।
अभिनय के साथ-साथ सिमी ने निर्देशन और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने ‘रुखसत’ फिल्म का निर्देशन किया, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और अनुराधा पटेल मुख्य भूमिका में थे। लेकिन सिमी को असली पहचान मिली उनके चर्चित टॉक शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ से। इस शो में उन्होंने बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक की कई बड़ी हस्तियों के दिलचस्प इंटरव्यू किए, जिनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रतन टाटा, और लता मंगेशकर जैसे नाम शामिल हैं।
सिमी को अपने अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। आज भले ही वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अब भी अपने विचारों और यादों के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। सिमी ग्रेवाल का सफर दिखाता है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि ग्लोबल आइकन और ट्रेंडसेटर भी रही हैं।