कांग्रेस ने पहली किस्त में उतरे 48 उम्मीदवार
Congress Candidate List in Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है और इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें 21 उम्मीदवार पहले चरण और 27 उम्मीदवार दूसरे चरण के चुनाव के लिए उतारे गए हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस इस बार विपक्षी इंडिया गठबंधन के तहत राजद और वामदलों के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतर रही है। हालांकि महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए शुरुआती उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सूची में सामाजिक समीकरण का विशेष ध्यान रखा गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 👇🏼 pic.twitter.com/zat6h8evFG — Bihar Congress (@INCBihar) October 16, 2025
कई अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। इनमें बथनाहा (एससी) से इंजीनियर नवीन कुमार, कोरहा (एससी) से पूनम पासवान, और मनीहारी (एसटी) से मनोहर प्रसाद सिंह के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, खगड़िया से डॉ. चंदन यादव, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, और औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह को टिकट दिया गया है।
ये भी पढ़ें- टिकट न मिलने पर LJP(R) नेता अभय सिंह फूट-फूटकर रोए, बोले- ‘अब राजनीति से…’, वीडियो वायरल
सबसे खास बात यह है कि इस सूची में 8 मौजूदा विधायकों को भी दोबारा टिकट दिया गया है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी ने प्रदर्शन और जनाधार को देखते हुए मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया है, जबकि कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है ताकि संगठन में ऊर्जा का संचार हो सके। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जांच की तिथि 18 अक्टूबर, और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। कांग्रेस की इस सूची के साथ बिहार में राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है, क्योंकि अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर आखिरी फैसला कब आता है।