अपनी पेंशन दान कर देती हैं स्मृति इरानी, जानें कहां करती हैं डोनेट
Smriti Irani Pension: टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 के जरिए स्मृति ईरानी एक बार फिर टीवी की तुलसी के तौर पर अपने चाहने वालों का दिल जीत रही हैं। सीरियल को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति ईरानी सीरियल के प्रति एपिसोड के लिए फीस के तौर पर मोटी रकम वसूल कर रही हैं, लेकिन इसी बीच उनके सरकारी पेंशन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। चलिए जानते हैं उन्हें कितनी सरकारी पेंशन मिलती है और वह उन सरकारी पैसों का क्या करती हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पद पर रह चुके व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद प्रतिमाह 50 हजार रुपए पेंशन दी जाती है। यदि वह शख्स कैबिनेट मंत्री रह चुका है तो 75 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन में मिलती है। स्मृति ईरानी की अगर बात करें तो वह कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं। इस रिपोर्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें प्रतिमाह कितनी पेंशन मिलती है।
ये भी पढ़ें- उदयपुर फाइल्स पहले दिन कितना करेगी कारोबार, विवाद का फायदा होगा या नुकसान
पूर्व सांसदों और मंत्रियों को सिर्फ पेंशन ही नहीं बल्कि रेलवे में फर्स्ट एसी में फ्री यात्रा, दिल्ली में बेहद कम दर में फर्स्ट क्लास गेस्ट हाउस हासिल करने की सुविधा पूर्व सांसद और मंत्रियों के पास होती है। ये सभी सुविधा स्मृति ईरानी के लिए भी उपलब्ध हैं, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान खुद स्मृति ईरानी ने बताया था कि वह पूर्व सांसद और पूर्व मंत्रियों को मिलने वाली किसी भी सुविधाओं का लाभ नहीं लेती हैं।
स्मृति ईरानी ने खुद अपने पेंशन के इस्तेमाल को लेकर भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपने पेंशन की रकम को नेशनल डिफेंस फंड में कंट्रीब्यूट करती हैं, जिससे इंडियन आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्सेस को काफी सपोर्ट मिलता है। इंटरव्यू के दौरान ही स्मृति ईरानी ने ये भी कहा था कि वह चाहती हैं कि बाकी लोग भी ऐसा करें, लेकिन उससे पहले उन्हें खुद एग्जांपल सेट करना था इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है। साथ ही स्मृति ईरानी ने लोगों से भी इस तरह के कंट्रीब्यूशन करने की अपील की है।