आमिर खान की सितारे जमीन पर का कच्चा चिट्ठा, कितना है बजट, कैसी है फिल्म और कैसी होगी ओपनिंग
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने के लिए दो दिन का वक्त बचा हुआ है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग उत्साह जनक नहीं है। फिल्म को ट्रेलर के बाद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, तुर्की को लेकर आमिर खान से लोगों की नाराजगी भी अब दूर होती दिख रही है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की फिल्म का प्रदर्शन अच्छा होने की उम्मीद की जा सकती है।
आमिर खान की फिल्म को लेकर कहा जाता है कि उनकी फिल्म ऑन स्पॉट बुकिंग पर बेहतर प्रदर्शन करती है। ऐसे में एडवांस बुकिंग कमजोर होने पर फिल्म के प्रदर्शन का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
ये भी पढ़ें- यूं ही नहीं हुई मुलाकात, शाहरुख खान की फिल्म किंग में है एड शीरन का सॉन्ग, अरिजीत सिंह भी हैं साथ
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का बजट ऑफिशियली घोषित नहीं किया गया है, लेकिन कहा यह जा रहा है की फिल्म 80 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है। ऐसे में अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है और ढाई से 3 सौ करोड़ के आसपास का कारोबार करती है तो यह सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग कमजोर है, लेकिन आमिर खान की फिल्म के प्रदर्शन का अंदाजा एडवांस बुकिंग से नहीं लगाया जा सकता।
फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल गई है, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ शब्दों में बदलाव किया। कुछ सीन हटाने की बात की गई, तो वहीं इसके डिस्क्लेमर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को इस्तेमाल करने की बात की गई है। खबर के मुताबिक मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के सभी सुझावों को मान लिया है और सेंसर बोर्ड की तरफ से इसे रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है।
फिल्म सिनेमा घरों में प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। 3 साल के बाद आमिर खान की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।