Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) है। उनके फैंस उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी अपने भाई को याद कर रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक कोलाज तस्वीर शेयर किया है साथ ही उन्होंने अपने भाई के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा शेयर किए गए अनसीन पहली तस्वीर में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी भांजियों के साथ बेड पर खेलते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में भांजी उनके गाल पर किस करती नजर आ रही है और एक्टर पाउट बनाते हुए दिख रहे हैं। श्वेता सिंह कीर्ति ने तस्वीर शेयर कर नोट में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरा क्यूट सा स्वीट सा भाई आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें (मुझे ऐसा लगता है कि आप कैलाश में शिव जी के साथ घूम रहे होंगे।) हम आपको अनंत शक्ति से प्यार करते हैं! कभी-कभी आपको नीचे देखना चाहिए और देखना चाहिए कि आपने कितना जादू किया है।”
उन्होंने आगे लिखा, “आपने अपने जैसे सोने के दिल से इतने सारे सुशांत को जन्म दिया। मेरे बच्चे, मुझे तुम पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा।” साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट में ‘सुशांतडे’ और ‘सुशांतमून’ को हैशटैग किया है। श्वेता सिंह कीर्ति के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स सभी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं।