
महाकुंभ 2025 में उचित व्यवस्था को लेकर कन्हैया मित्तल ने CM योगी की प्रशंसा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
प्रयागराज: इस साल का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो चुका है और इस दिव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं साधु संत से लेकर अभिनेता और बड़े-बड़े राजनीतिक जगत के लोग संगम डूबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी बीच गायक कन्हैया मित्तल भी महाकुंभ 2025 में पहुंचे हैं।
दरअसल, सिंगर कन्हैया मित्तल प्रयागराज के महाकुंभ 2025 के दौरान संगम त्रिवेणी में पवित्र स्नान के लिए पहुंचे और उन्होंने वहां उचित व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों और कड़ी मेहनत की खूब प्रशंसा की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
कैन्हया मित्तल ने CM योगी की तारीफ
साथ ही मीडिया से बातचीत करते वक्त उन्होंने कहा, कि “मैं यूपी के सीएम को सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के कारण ही हम यहां इतनी शानदार व्यवस्था देख पा रहे हैं।”
कैन्हया ने आगे कहा कि, “मैं पहले भी प्रयागराज आ चुका हूं लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है जैसे मैं धरती के स्वर्ग में आ गया हूं। यह करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है।” इसके अलावा व्यवस्थाओं को देखते हुए कहा कि, “यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। आपको कहीं भी कोई परेशानी या परेशानी नहीं होगी और यहां आने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
20 जनवरी तक 80 मिलियन से ज्यादा लोग संगम में लगा चुके हैं डूबकी
आपको बता दें, 20 जनवरी तक 80 मिलियन से ज़्यादा तीर्थयात्री महाकुंभ 2025 के दौरान संगम त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान दस लाख से ज़्यादा कल्पवासी आध्यात्मिक एकांतवास में जा चुके हैं। इससे पहले सोमवार सुबह 8 बजे तक 22 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री मेले में आए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक,रविवार को महाकुंभ में तीन रसोई गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग लग गई थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की जगह का दौरा किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों और अग्निशमन दलों से बात की।
(इनपुट एजेंसी के साथ)






