100 करोड़ के लिए तरस रही सलमान खान की सिकंदर, 7 दिन बाद ही हुई धड़ाम
Sikandar Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने के 2 दिन के भीतर ही 50 करोड़ की कमाई कर चुकी थी। अंदाजा यह लगाया गया कि दो-चार दिन में यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन एक हफ्ता बीत चुका है, फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है और अब इसका कारोबार भी सिमट गया है। सोमवार को यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धराशाई हो जाएगी। आइए जानते हैं 7 दिन बाद फिल्म अब तक कुल कितना पैसा कमा पाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सिकंदर फिल्म में सिर्फ 3.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और इसी के साथ रिलीज के बाद अब तक यह फिल्म 97.50 करोड़ का कारोबार कर पाई है। मतलब यह 100 करोड़ के जादुई आंकड़े से अभी कोसों दूर है। शनिवार और रविवार को फिल्म से उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी या वापसी करते नजर आएगी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं, शनिवार को 3.75 करोड़ रुपए की कमाई अच्छा प्रदर्शन नहीं है। रविवार को भी इतने ही कारोबार का अंदाजा लगाया जा रहा है ऐसे में रविवार को यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल जरूर हो जाएगी लेकिन इसका प्रदर्शन वाकई खराब है।
ये भी पढ़ें- Indian Idol Season 15 Winner: इंडियन आइडल 15 विनर बनी मानसी घोष! ट्रॉफी के साथ वायरल हुई तस्वीर
फर्स्ट संडे टेस्ट में यह फिल्म बुरी तरह से फेल साबित होने वाली है, इसका अंदाजा अभी से लगाया जा रहा है। दूसरे हफ्ते में फिल्म का प्रदर्शन कैसा होगा यह कहना आवश्यक नहीं है। क्योंकि इसके प्रदर्शन से साफ नजर आ रहा है कि फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में कुल 10 करोड़ का कलेक्शन भी कर पाएगी यह मुश्किल लग रहा है। मतलब फिल्म अपने बजट तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ सकती है। हालांकि अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितने दिन में अपना बजट वसूलतीहै।