सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आवाज का जादू बरकरार, नए गाने 'बरोटा' का धाकड़ टीजर हुआ रिलीज
Sidhu Moose Wala Barota Teaser: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, उनके नए गाने ‘बरोटा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसके परिणामस्वरूप 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
सिद्धू मूसेवाला के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बरोटा’ का टीजर पोस्ट किया गया है। टीजर में सिंगर की एक झलक दिखाई गई है। इसमें एक शख्स को सिद्धू मूसेवाला के ही स्टाइल में दिखाया गया है, जो एक परेशान लड़की को बचाने के लिए बंदूक लेकर निकलता है। गाने में सिद्धू मूसेवाला की धाकड़ आवाज ने उनके फैंस को एक बार फिर इमोशनल कर दिया है।
टीजर को पोस्ट करते समय यह शर्त रखी गई थी कि 20 लाख कमेंट्स होने पर गाना लाइव कर दिया जाएगा। फैंस ने इस चुनौती को तुरंत पूरा किया और कमेंट सेक्शन को हार्ट और फायर इमोजी से भर दिया। यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि सिद्धू मूसेवाला का जादू उनके निधन के बाद भी कायम है। इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक दोनों ही सिद्धू मूसेवाला ने खुद कंपोज किए थे, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाते हैं।
ये भी पढ़ें- श्री हनुमान चालीसा ने रचा इतिहास, 5 बिलियन व्यूज पार कर बना भारत का नं1 वीडियो
‘बरोटा’ गाने का पोस्टर भी पहले रिलीज किया गया था, जो काफी चर्चा में रहा। पोस्टर में एक बड़े बरगद के पेड़ पर रस्सी के सहारे ढेर सारे हथियार लटके दिखाए गए थे। यह पोस्टर पंजाबी संगीत उद्योग के उस मौजूदा ट्रेंड को दर्शाता है, जिसमें गानों में हथियारों का इस्तेमाल या उन्हें लहराना काफी आम है।
सिद्धू मूसेवाला की दुखद मौत के बाद, उनके परिवार ने उनकी संगीत की विरासत को जिंदा रखने का फैसला किया है। सिंगर ने अपनी मौत से पहले कई गानों को रिकॉर्ड करके रखा था, जिन्हें अब एक-एक करके रिलीज किया जा रहा है। ‘बरोटा’ भी उन्हीं गानों में से एक है। इससे पहले, इसी साल जून और जुलाई में ‘नियल’ और ‘टेक नोट्स’ जैसे गाने रिलीज किए गए थे। 2022 में भी उनकी मौत के बाद ‘एसवाईएल’, ‘वॉर’ और ‘द लास्ट राइड’ जैसे तीन गाने रिलीज हुए थे।