सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बी टाउन के मशहूर कपल में से एक हैं। वहीं कपल के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। हाल ही में प्रेग्नेंट कियारा पति के साथ मेडिकल चेकअप के दौरान स्पॉट हुई हैं। इस मौके पर पैपराजी एक्ट्रेस की तस्वीरें खींचने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पति सिद्धार्थ भड़क गए हैं।
दरअसल, हाल ही में ये कपल रूटीन मेडिकल चेकअप के दौरान हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान पैपराजी जबरदस्ती एक्ट्रेस की फोटो खींचने के लिए जिद करने लगे, जिसे देख सिद्धार्थ मल्होत्रा गुस्सा आ गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी अपने कार में टेंश हालत में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान कुछ पेप्स उनकी कार के अंदर जाकर फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा वहां आते और गुस्से में उनके लताड़ लगाते हुए वहां से जाने को कहते हैं।
अगर कपल की लुक की बात करें, तो सामने आए वीडियो में ऑफ व्हाइट पैंट्स और पिंक कलर की शर्ट पहने नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को पिंक कलर के फ्लावर क्लेचर से क्लच किया हुआ था। दूसरी तरफ, सिद्धार्थ ब्लैक कलर की पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पहने दिखाई दिए। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कैप भी पहनी हुई थी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लेकिन इस दौरान कुछ पैपराजी जाने में आनाकानी करते नजर आए। जिसके चलते सिड का पारा और चढ़ जाता है और वो कहते हैं ‘पीछे हटो, तमीज में रहो…मुझे गुस्सा मत दिलाओ, बिल्कुल पीछे हटो।’ अब उनका ये लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके अपने पत्नी के लिए प्रोटेक्टिव बता रहे हैं।
आपको बता दें, साल 2023 में फरवरी के महीने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी रचाई थी। बीते 28 फरवरी को इस कपल ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट किया था। ऐसे में अगर देखा जाए तो अक्टूबर या नवंबर के महीने के आस-पास कियारा मां बन सकती हैं।