ये मेरी फैमिली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Meri Family Movie: सिनेमाप्रेमियों के लिए वीकेंड हमेशा खास होता है। ऐसे में अगर आप इस बार अपने परिवार के साथ कोई दिल को छू लेने वाली और मजेदार वेब सीरीज देखने की सोच रहे हैं, तो ‘ये मेरी फैमिली’ एक परफेक्ट ऑप्शन है। साल 2018 में रिलीज हुई इस सीरीज ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। जूही परमार और राजेश कुमार जैसे अनुभवी कलाकारों की शानदार एक्टिंग और 90’s की नॉस्टैल्जिक फीलिंग्स ने इसे फैमिली ऑडियंस की फेवरेट बना दिया।
दरअसल, ‘ये मेरी फैमिली’ को रिलीज के समय से ही क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा। शो की कहानी अवस्थी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मिडिल-क्लास इंडियन फैमिली की भावनाओं, रिश्तों और रोजमर्रा की छोटी-छोटी खुशियों को खूबसूरती से पेश करती है।
सीरीज में आपको कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन का शानदार बैलेंस देखने को मिलेगा। जूही परमार और राजेश कुमार के साथ-साथ चाइल्ड आर्टिस्ट अंगद राज और हेतल गड़ा ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। उनकी मासूम अदाओं और नैचुरल परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
हर एपिसोड में एक नई कहानी देखने को मिलती है, जो दर्शकों को न सिर्फ एंटरटेन करती है बल्कि इमोशनली भी जोड़ती है। शो में बच्चों के एग्जाम टाइम की टेंशन, भाई-बहनों की नोकझोंक, स्कूल लाइफ के मज़ेदार पल और पेरेंट्स की चिंता जैसी बातें बहुत ही रिलेटेबल तरीके से दिखाई गई हैं। यही वजह है कि यह सीरीज हर उम्र के दर्शकों को अपनी यादों में ले जाती है।
90 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज उस दौर की मासूमियत, पॉप कल्चर और पारिवारिक बॉन्डिंग को बखूबी दर्शाती है। टीवीएफ (TVF) द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को IMDb पर 8.9 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता और कंटेंट क्वालिटी का सबूत है। अब तक ‘ये मेरी फैमिली’ के चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और चारों को ही दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है।
ये भी पढ़ें- Rise and Fall में मचा घमासान, अर्जुन और आकृति के बीच हुई बहस, ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने का लगाया आरोप
हालांकि, अगर आप भी अपनी बचपन की यादों को दोबारा जीना चाहते हैं, तो इस शो को जरूर देखें। ‘ये मेरी फैमिली’ अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। तो इस वीकेंड, चाय की चुस्कियों और फैमिली टाइम के साथ इस दिल छू लेने वाली सीरीज का आनंद लें।