सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' का मोशन पोस्टर आउट
मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। साथी इसके रिलीजिंग डेट का ऐलान भी किया गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन में नॉर्थ का स्वैग और साउथ के ग्रेस की बात भी कही गई है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तर भारतीय लड़के के किरदार में और जाह्नवी कपूर साउथ इंडियन लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाया जाएगा। फैंस ने पोस्टर पर ख़ुशी जाहिर की है।
फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का पोस्टर भी जारी किया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को परम और जाह्नवी कपूर को सुंदरी के तौर पर दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। दर्शकों ने कमेंट्स में फिल्म को लेकर अपनी बेताबी जाहिर की है और लिखा है कि वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि काफी समय से उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर रोमांटिक कॉमेडी देखने को नहीं मिली है और वह अब टीवी पर गोविंदा की फिल्में देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने अपने नाम किया ये खिताब, एक्टर बने पहले भारतीय जिन्हे मिला ये सम्मान
इस फिल्म में सिद्धार्थ दिल्ली के अमीर बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, जाह्नवी कपूर केरल की आर्टिस्ट का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म अलग-अलग कल्चर से आने वाले दो लोगों की लव स्टोरी है। फ़िल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। तुषार, अभिषेक बच्चन की फ़िल्म ‘दसवीं’ के लिए जाने जाते हैं। सिद्धार्थ और जाह्नवी पहली बार किसी फ़िल्म में साथ नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल दिल्ली में होगा। इसके बाद, कुछ समय केरल में बिताया जाएगा और बाकी शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में होगी। सिद्धार्थ और जाह्नवी की यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।