गायिका श्रेया घोषाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
उज्जैन: बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल अक्सर अपने गानों से धूम मचाती रहती हैं। इसी बीच सिंगर आज यानी सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने बाबा महाकल के दर्शन और पूजा-अर्चना की। साथ ही गायिका भस्म आरती में भी शामिल हुईं।
दरअसल, हाल ही में आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली गायिका को मंदिर में सुबह की आरती में डूबा हुआ देखा गया था। नीली साड़ी पहने घोषाल पूजा स्थल के पास बैठी थीं और मंदिर के आध्यात्मिक माहौल का आनंद ले रही थीं।
हालांकि अनुष्ठान के बाद, पुजारियों ने उन्हें प्रसाद और आरती दी, भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है और यह देश भर से भक्तों को आकर्षित करता है। घोषाल की मंदिर यात्रा आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हुई है, जहां उन्होंने ‘मेरा ढोलना’ और ‘कर हर मैदान फ़तेह’ सहित अपने हिट गानों से भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उन्होंने ‘वंदे मातरम’ गाकर कार्यक्रम में देशभक्ति का तड़का भी लगाया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भस्म आरती के बाद श्रेया ने कही ये बात
वहीं भस्म आरती के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जय श्री महाकाल… मेरे पास शब्द नहीं है, आज भस्म आरती के दौरान मैंने महाकालेश्वर मंदिर में जो अनुभव किया उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उज्जैन आने का बुलावा आया था और महाकाल के दर्शन का मौका मुझे मिलना था। इतनी सुंदर आरती जो मैंने देखी, जिसमें बाबा महाकाल को जिस तरह से सजाया गया। हर पल, हर क्षण यह जीवन बदलने की तरह था।
इसके अलावा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश शर्मा ने बताया कि प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में सम्मिलित होकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। आरती उपरांत आकाश पुजारी द्वारा घोषाल को चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया और इस दौरान उन्होंने मस्तक पर तिलक लगाया और माथा टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया।