Electric Guitar के साथ 'शोले' थीम म्यूजिक में बदलाव! री-रिलीज़ से पहले ट्रेलर ने मचाया तहलका
Sholay The Final Cut: भारतीय सिनेमा की कल्ट क्लासिक फ़िल्म ‘शोले’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। फ़िल्म की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर, मेकर्स ने पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए “शोले: द फाइनल कट” का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। इस बार, फ़िल्म 4K रिस्टोर्ड वर्जन के साथ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
रिलीज़ से पहले जारी किए गए इस ट्रेलर ने दर्शकों के बीच ज़बरदस्त धमाका मचा दिया है। ट्रेलर में इस बार फ़िल्म के थीम म्यूजिक की बीट को पूरी तरह से बदल दिया गया है, जिसने दर्शकों को नया रोमांच दिया है।
“शोले: द फाइनल कट” का ट्रेलर पुरानी ट्रेन की सीटी और डाकुओं के लूटपाट के सीन से शुरू होता है। इसके बाद, फ़िल्म के दो आइकॉनिक किरदार, धर्मेंद्र (वीरू) और अमिताभ बच्चन (जय) की धांसू एंट्री होती है, जो ‘बिना पैसों के कोई काम नहीं’ करते। ट्रेलर में ठाकुर इन दोनों बदमाशों के स्वभाव के बारे में बताते हैं कि दिल के बुरे नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- फराह खान यखनी पुलाव लेकर पहुंचीं शेखर सुमन के घर, एक्टर ने बनाकर खिलाया पास्ता
इस ट्रेलर का सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया म्यूजिक है। एक यूज़र ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “क्या ही शानदार ट्रेलर है, ऐसा लग रहा है जैसे सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज हो रही हो। खासकर इलेक्ट्रिक गिटार के साथ मेन थीम म्यूज़िक का मिक्स वाकई कमाल लग रहा है।”
‘शोले’ को सबसे पहले 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। रिलीज़ के शुरुआती दिन फ़िल्म कुछ खास नहीं चली थी, जिससे मेकर्स को लगा था कि फ़िल्म फ्लॉप है। लेकिन धीरे-धीरे फ़िल्म ने रफ़्तार पकड़ी और लगभग 5 साल तक मुंबई के मिनर्वा थिएटर में लगातार चली, जिसने एक रिकॉर्ड बनाया।
यह फ़िल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास का एक अध्याय बन गई। इसमें राज और सिमरन (गलत फ़िल्म का नाम है) का प्यार नहीं, बल्कि जय-वीरू की दोस्ती, गब्बर का खौफ़ और ठाकुर का बदला शामिल है।
‘शोले’ की सफलता को देखते हुए इसे पहले भी कई बार री-रिलीज़ किया जा चुका है:
2004: फ़िल्म के 30 साल पूरे होने पर इसे दोबारा रिलीज़ किया गया था।
2014: फ़िल्म को 3डी वर्जन में रिलीज़ किया गया।
2025: अब 50वीं वर्षगांठ पर इसे बेहतरीन 4K रिस्टोर्ड वर्जन में रिलीज़ किया जा रहा है।
फैंस जय-वीरू की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।