शाइनी आहूजा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Actor Shiny Ahuja: बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा 2000 के दशक में इंडस्ट्री के उभरते सितारों में से एक थे। अपनी पहली फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ (2005) से उन्होंने न सिर्फ क्रिटिक्स को प्रभावित किया बल्कि इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद शाइनी ने लगातार ‘गैंगस्टर’ (2006), ‘वो लम्हे’ (2006), ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ (2007) और ‘भूल भुलैया’ (2007) जैसी हिट फिल्मों से सफलता की ऊंचाइयां छू लीं। वे अपनी गहरी आंखों सधी हुई एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए काफी चर्चित एक्टर में से एक थे।
दिल्ली में जन्मे शाइनी आहूजा का संबंध एक आर्मी फैमिली से है। उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे जबकि मां एक गृहिणी थीं। शाइनी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिल्मों में उनकी सफलता ने उन्हें युवा पीढ़ी का नया स्टार बना दिया था।
लेकिन 2009 में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। शाइनी पर उनकी 19 वर्षीय घरेलू सहायिका ने रेप का आरोप लगाया। यह मामला मीडिया में बड़े पैमाने पर उछला और बॉलीवुड में सनसनी मचा दी। बाद में पीड़िता ने अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन अदालत ने शाइनी को दोषी ठहराते हुए सात साल की जेल की सजा सुनाई।
इस विवाद ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया। हालांकि, पत्नी अनुपम पांडे ने पूरे केस के दौरान उनका साथ दिया और कहा कि शाइनी को झूठे आरोप में फंसाया गया है। कपल की एक बेटी भी है, जो अब किशोरावस्था में है।
सजा पूरी करने के बाद शाइनी ने फिल्मों में वापसी की कोशिश की। उन्होंने ‘घोस्ट’ (2012) में काम किया लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। बाद में ‘वेलकम बैक’ (2015) में एक छोटे रोल से उन्होंने इंडस्ट्री में दोबारा कदम रखने की कोशिश की मगर दर्शकों और निर्माताओं से उन्हें वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली। उनकी छवि पर लगा दाग मिट नहीं सका।
यह भी पढ़ें:- 8 साल से टीवी से दूर हैं ‘तारक मेहता’ की दया, दिशा वकानी ने बताया क्यों नहीं करेंगी वापसी
अब 2025 में शाइनी आहूजा ने पूरी तरह से लो प्रोफाइल जीवन चुना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे फिलीपींस में रहते हैं और कपड़ों का बिजनेस संभाल रहे हैं। उन्होंने पब्लिक लाइफ और मीडिया दोनों से दूरी बना ली है।