शिल्पा शिरोडकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बिग बॉस 18 की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है, लेकिन पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपनी नई शुरुआत की अनाउंसमेंट कर अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। ऐसे में अब एक्ट्रेस 25 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
दरअसल, शिल्पा शिरोडकर 90 दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने सुनील शेट्टी, अनिल कपूर और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े एक्टर के साथ फिल्मों में काम किया है। साथ ही इन सबके साथ बड़े पर्दे पर इश्क फरमाते भी दिखाई दी हैं। वहीं अब वह एक बॉलीवुड के खलनायक के साथ कमबैक करने जा रही हैं। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जिसका टाइट जटाधारा (Jatadhara) है।
पोस्टर शेयर कर लिखा कैप्शन
शिल्पा शिरोडकर ने इस पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “नई शुरुआत… मैं अपने नए प्रोजेक्ट जटाधारा की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हूं,जिसकी कहानी वेंकट कल्याण ने लिखी है। निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।” फिल्म को जी स्टूडियो के बैनर तले बनाया जा रहा है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस जाने-माने तेलुगु एक्टर सुधीर बाबू दिखाई देंगी। इस पोस्टर में सुधीर का लुक देखने को मिल रहा है, लेकिन उनका फेस रिवील नहीं हुआ है। एक्टर को बॉलीवुड फिल्म बागी में खलनायक की भूमिका से पहचान मिली थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अहल रोल में थे। हालांकि, इस फिल्म में शिल्पा और सुधीर के अलावा टीवी एक्टर शिविन नारंग भी नजर आने वाले हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिल्पा की हिट फिल्में
आपको बता दें, 90 के दशक में शिल्पा शिरोडकर ने कई सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उनकी कुछ सबसे हिट फिल्में हैं जिसमें खुदा गवाह, गोपी किशन और बेवफा सनम शामिल हैं। वहीं आखिरी बार शिल्पा शिरोडकर को गज गामिनी में देखा गया था, जो 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं। लेकिन 25 साल बाद अब फिर धमाल मचाने को तैयार हैं।