शादी के बाद बॉलीवुड से 13 साल रही दूर, शिल्पा शिरोडकर ने किया चौकाने वाला खुलासा
Shilpa Shirodkar : शिल्पा शिरोडकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड से दूरी क्यों बनाई? इतना ही नहीं उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया।
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि वो दसवीं फेल हैं जबकि उनके पति डबल एमबीए हैं। लेकिन फिर भी मुझ कभी उनके आगे छूटा महसूस नहीं करना पड़ा। शिल्पा ने अपरेश रंजीत से शादी की थी। वह एक बैंकर हैं। शिल्पा ने बताया शादी करने के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। शिल्पा न्यूजीलैंड जाकर बस गई और उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है। न्यूजीलैंड जाकर बस जाने की वजह से उनका मुंबई आना जाना लगभग बंद सा हो गया था, इसी वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
ये भी पढ़ें- राई का पहाड़ बनाना लोगों को पसंद, पेशाब पीने वाले बयान पर बोले परेश रावल
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली। अब 13 साल बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की है। एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिरोडकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि फिल्म रघुवीर की शूटिंग के दौरान उनके हत्या की झूठी खबर अखबार में छप गई थी, जिसकी वजह से उनका परिवार सदमे में आ गया था। उनके पिता ने होटल में 20 बार फोन किया था। जब परिवार के लोगों को पता चला कि खबर झूठी है और शिल्पा शिरोडकर जिंदा है, तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली थी।
शिल्पा शिरोडकर हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर आई, जहां उन्होंने खुद से जुड़ी ढेर सारी बातें की और अब वो अपनी शादी के करीब 13 साल बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने खुद से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि 90 के दशक में उनकी हत्या की झूठी खबर छपी थी। फिल्म रघुवीर की शूटिंग के लिए वह कुल्लू मनाली गई हुई थी। उनके साथ सुनील शेट्टी भी मौजूद थी।
शिल्पा ने बताया वह इस बात से अनजान थी कि मीडिया में उनको लेकर क्या खबर चल रही है। उनके पिता होटल में बार-बार फोन कर रहे थे क्योंकि उसे वक्त मोबाइल नहीं था। होटल से उन्हें पता चला कि उनके पिता का 20 बार फोन आ चुका है। जब पिता से बात हुई तो पता चला कि शिल्पा शिरोडकर को लेकर अखबार में एक खबर छपी है कि शिल्पा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसकी वजह से परिवार गहरे सदमे में पहुंच गया था, लेकिन जब शिल्पा शिरोडकर ने अपने पिता से बात की तब उनके पिता और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली थी।
ये भी पढ़ें- अरमान मलिक ने अमिताभ बच्चन के लिए गाया पहला गाना, स्कूल एग्जाम के बीच मिला ब्रेक
शिल्पा शिरोडकर ने इंटरव्यू के दौरान आगे एक और बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि उनके हत्या की झूठी खबर दरअसल पब्लिसिटी स्टंट था, क्योंकि पहले पीआर नहीं हुआ करते थे और इस बारे एक्टर और एक्ट्रेसेस को जानकारी मुहैया नहीं कराई जाती थी। खबर चलने के बाद लोगों को पता चलता था, हालांकि शिल्पा शिरोडकर इस बात को जानने के बाद ज्यादा नाराज नहीं हुई, क्योंकि पब्लिसिटी स्टंट की वजह से फिल्म ठीक-ठाक चल गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपए की कमाई की थी और उस समय में 6 करोड़ का कारोबार अच्छा कारोबार माना जाता था।