
Shilpa Shinde Shubhangi Atre Controversy (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Shilpa Shinde Shubhangi Atre Controversy: टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे एक बार फिर अपने बेबाक और विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं। इस बार उनका निशाना मीडिया के कुछ पत्रकार बने हैं, जिन पर उन्होंने कलाकारों के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। शिल्पा शिंदे ने गुस्से में पत्रकारों को ‘भीख मांगने’ तक की बद्दुआ दे डाली।
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को लेकर दिए गए उनके एक बयान को मीडिया के कुछ हिस्सों में ग़लत तरीके से हाईलाइट किया गया।
शिल्पा शिंदे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह मीडिया के कुछ पत्रकारों की तीखी आलोचना करते हुए नज़र आ रही हैं।
झूठ परोसने का आरोप: अपने बयान में शिल्पा शिंदे ने कहा कि मीडिया के कुछ लोग सनसनी फैलाने के लिए कलाकारों के दिए गए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक अच्छी बात नहीं है और इसी वजह से वह पत्रकारों पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रही हैं।
विवादित बद्दुआ: गुस्से में शिल्पा ने कहा, “आप अपना घर चलाने के लिए झूठ परोस रहे हो, आप भीख मांगोगे।”
ये भी पढ़ें- Mysaa Teaser खून से लथपथ रश्मिका मंदाना, नई फिल्म का टीजर देख उत्सुक हुए फैंस
शिल्पा शिंदे ने इस दौरान शुभांगी अत्रे को लेकर दिए गए अपने बयान पर भी सफाई दी। वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’ शो में शुभांगी अत्रे से पहले ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभा चुकी हैं।
तारीफ़ को अनदेखा: शिल्पा ने कहा कि उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा था कि शुभांगी अत्रे ने ‘भाबीजी घर पर हैं!’ शो में लंबे समय तक बेहतरीन काम किया, लेकिन मीडिया ने उनकी इस तारीफ़ को नहीं दिखाया।
सिर्फ़ आलोचना हाईलाइट: उनका कहना था कि जब उन्होंने शुभांगी की आलोचना की, तो बस उसे ही हाईलाइट करके दिखाया गया। कुल मिलाकर, शिल्पा शिंदे का गुस्सा इस समय मीडिया के कुछ पत्रकारों पर फूटा हुआ नज़र आ रहा है, जो उनके अनुसार, सनसनीखेज ख़बरें परोस रहे हैं।
शिल्पा शिंदे के इस वीडियो पर उनके फैंस का भी समर्थन देखने को मिल रहा है।
फैंस की प्रतिक्रिया: फैंस ने शिल्पा शिंदे का समर्थन करते हुए कमेंट्स किए हैं। कई यूज़र्स ने कहा है कि, “बिल्कुल सही बोल रही है आप, मीडिया के कुछ पत्रकार कलाकारों के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं।”






