
Rashmika Mandanna Mysaa teaser Out (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Rashmika Mandanna Mysaa Teaser Out: साउथ और बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फ़िल्म ‘मैसा’ (Mysaa) का ज़बरदस्त टीज़र वीडियो रिलीज़ कर दिया गया है। सामने आए इस टीज़र में रश्मिका एक बिल्कुल खूंखार और एक्शन से भरपूर अवतार में नज़र आ रही हैं, जिसे देख फैंस हैरान और उत्साहित हो गए हैं।
रश्मिका मंदाना ने यह टीज़र अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “ये तो बस शुरुआत है। हम बस एक शाम मज़ेदार करना चाहते थे ताकि आपको आज की दुनिया दिखा सकें और बाकी सीरियस बातें? ओहहहहहोहोहोइओ, आप इसे कुछ महीनों में देखेंगे। तो ख़ूब मज़े लें!”
‘मैसा’ का टीज़र एक घने जंगल से शुरू होता है। रात के अंधेरे और आग की लपटों के बीच एक परछाई लड़खड़ाकर चलती दिखती है, जिसके हाथ में हथकड़ी और बंदूक है।
बैकग्राउंड वॉयस: बैकग्राउंड में एक दमदार वॉयसओवर आता है: “उन्होंने कहा था हमारी बिटिया मर चुकी है, लेकिन धरती कांप उठी, निगल न सकी हमारी बच्ची के खून को… आखिर में मौत खुद मर गई पर मार नहीं सकी उसको।”
एक्शन लुक: पूरे टीज़र में रश्मिका का खूंखार लुक देखने को मिल रहा है। उनकी आँखों में गुस्सा, हाथ में हथकड़ी और बंदूक, और चेहरे से टपकता खून दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है।
क्लाइमेक्स: टीज़र के अंत में, जंगल में कुछ लोग रश्मिका को घेर लेते हैं और उनसे बचने के लिए वह बंदूक तान कर खड़ी हो जाती है और ज़ोरदार दहाड़ लगाती है।
फैंस टीज़र पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनका कहना है कि पहली बार रश्मिका का इतना अलग और दमदार लुक देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- Birthday: फराह ने कहा ‘मेरा बैंजामिन बटन’, कलाकारों ने जन्मदिन पर अनिल कपूर को दी बधाई
‘मैसा’ एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जो एक ख़ास सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।
राइटर-डायरेक्टर: इस फ़िल्म के राइटर और डायरेक्टर रवींद्र पुल्ले हैं, और इसे अनफॉर्मूला फ़िल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
थीम: बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म गोंड जनजाति की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।
रश्मिका का किरदार: रश्मिका इसमें एक गोंड महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसे उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और अलग किरदार बताया जा रहा है।
इंटरनेशनल एक्शन: फ़िल्म से इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग भी जुड़े हैं, जिससे फ़िल्म में एक्शन का स्तर ज़बरदस्त होने की उम्मीद है।
फ़िल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह 2026 में रिलीज़ हो सकती है।






