बीमारी की वजह से नहीं बन सकती थी मां, शर्लिन चोपड़ा ने गोद ली बच्ची!
Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा बच्ची को गोद लेने की वजह से सुर्खियों में हैं। कहा यह जा रहा है कि उन्होंने एक बच्ची को अडॉप्ट किया है। सोशल मीडिया पर खुद शर्लिन चोपड़ा ने बच्ची के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। शुभकामनाएं दे रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की है और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है। हालांकि शर्लिन चोपड़ा ने अपनी तरफ से इस बात का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया है कि उन्होंने बच्ची गोद ली है या नहीं। सिर्फ तस्वीर पब्लिश की है और उसके साथ कैप्शन में लिखा है एक ऐसा आशीर्वाद जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता।
शर्लिन चोपड़ा ने बच्ची के साथ वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैपराजी का लिया हुआ वीडियो है, इस वीडियो में शर्लिन चोपड़ा बच्ची के साथ नजर आ रही हैं और पैपराजी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो के कैप्शन में भी लिखा हुआ है, शर्लिन चोपड़ा ने बच्ची को अडॉप्ट किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों को देखकर लोग शर्लिन चोपड़ा के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर की फिल्म है साल का सबसे विस्फोटक पुलिस ड्रामा, दिमाग को झकझोर देगी मूवी
शर्लिन चोपड़ा का वीडियो
शर्लिन चोपड़ा ने पिछले साल इस बात का खुलासा किया था कि वह कभी भी मां नहीं बन सकती हैं दरअसल वह सिस्टमिक ल्यूपस एरिदमेटोसस नामक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। इसकी वजह से वह मां नहीं बन सकती हैं। इस पर उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है। उन्होंने तो अपने बच्चों के नाम तक सोच कर रखे थे और बताया था कि अगर उनके बच्चे पैदा होते तो वह उनका नाम ए लेटर से शुरू होने वाले शब्द पर रखती।