
साल का सबसे विस्फोटक पुलिस ड्रामा है शाहिद कपूर की फिल्म
Deva Quick Review: शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है। शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म एक गुस्सैल पुलिस वाले की कहानी पर आधारित है, जो माफिया के खिलाफ एक तरफा लड़ाई लड़ रहा है। अगर आप फिल्म की टिकट बुक करने जा रहे हैं तो यह रिव्यू आपके लिए है।
शाहिद कपूर की फिल्म देवा को लेकर क्रिटिक्स के रिव्यू सामने आ रहे हैं। फिल्म एक्टर और क्रिटिक्स विवेक मिश्रा ने फिल्म को 3.5 स्टार्स दिया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू पोस्ट करते हुए लिखा, यह साल का सबसे विस्फोटक पुलिस ड्रामा है। 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म आपके दिमाग को झकझोर कर रख देगी। मूवी एक रोलर कोस्टर राइड की तरह है। जिसे आप मिस नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें- 100 करोड़ के पार हुई स्काई फोर्स, धुल गया अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का दाग
#DevaReview: The Most Explosive Cop Drama of the Year! 🔥⭐️⭐️⭐️½ Brace yourself! #ShahidKapoor’s #Deva is here to blow your mind with 2 hours and 36 minutes of pure intensity, style, and raw emotions. Directed by the visionary #RosshanAndrrews, this film is a rollercoaster… pic.twitter.com/0voYtVgiM4 — Vivek Mishra (@actor_vivekm) January 28, 2025
शाहिद कपूर हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रहे। गुस्सैल पुलिसकर्मी हैं। #देवा में बदल जाते हैं। स्टाइलिश, मनोरंजन, जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, बल्कि यह एक अनुभव है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ और रिव्यूज भी सामने आए हैं सभी ने फिल्म की तारीफ की है। इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल का संगम देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी शाहिद कपूर के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हाई प्रोफाइल मामले को सुलझाते वक्त विश्वासघात का शिकार होता है। ऐसे में शाहिद कपूर उस विश्वासघात का बदला किस तरह से लेता है, यह जानने के लिए फिल्म देखना होगा। रिव्यू के मुताबिक यह कहा जा सकता है कि शाहिद कपूर की यह फिल्म देखने लायक है।






