शेफाली जरीवाला और हरमीत सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी और म्यूजिक वर्ल्ड की फेमस स्टार शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली शेफाली की मौत ने उनके चाहने वालों को गहरा झटका दिया। उनके चाहने वाले, दोस्त और इंडस्ट्री के साथी उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने भी एक इमोशनल इंटरव्यू में शेफाली से जुड़ी पुरानी यादें साझा की हैं।
दरअसल, लंदन में रहने वाले हरमीत सिंह, जो म्यूजिक कंपोजर जोड़ी मीत ब्रदर्स का हिस्सा हैं। उन्होंने विकी लालवानी के साथ बातचीत में बताया कि शेफाली के साथ उन्होंने जो पल बिताए, वो उनके दिल के बहुत करीब हैं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले जब वह एक शो के सिलसिले में बांग्लादेश गए थे, तब सनी लियोनी और शेफाली के साथ एक प्राइवेट प्लेन में सफर कर रहे थे। उसी दौरान शेफाली से उनकी घंटों बातचीत हुई थी।
हरमीत सिंह ने शेफाली संग बिताए पल को याद
हरमीत ने बताया, “हम दोनों आमने-सामने बैठे थे और कई मुद्दों पर बहुत लंबी बात हुई। वो बहुत अच्छा पल था, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जब भी किसी इवेंट या पार्टी में शेफाली से मुलाकात होती थी, तो दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हुए गर्मजोशी से मिलते थे।
बातचीत के दौरान हरमीत ने यह भी कहा कि शेफाली के निधन की खबर सुनकर वह बुरी तरह टूट गए हैं और उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो शेफाली की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके।
ये भी पढ़ें- रूपाली गांगुली ने की ‘सितारे जमीन पर’ की टीम से मुलाकात, शेयर की PHOTOS
2009 में दोनों का हुआ था तलाक
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला और हरमीत सिंह ने 2004 में शादी की थी, लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के लिए कड़वाहट नहीं रखी और एक प्यार भरा रिश्ता बनाए रखा।
हरमीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “तुम्हारा यूं अचानक चला जाना बहुत दर्दनाक है। हमारे बीच जो भी पल बिते, वो हमेशा मेरी यादों में जिंदा रहेंगे।”