पराग त्यागी, शेफाली जरीवाला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Parag Tyagi Remembers Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर दिया था। 27 जून को उनका निधन हुआ और तब से लेकर अब तक उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के लिए इस सच को स्वीकार करना बेहद मुश्किल हो रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा गहरा असर पड़ा है उनके पति और एक्टर पराग त्यागी पर, जो आज भी अपनी पत्नी के जाने के गम से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
अपनी दिवंगत पत्नी की यादों को हमेशा जीवित रखने के लिए पराग ने हाल ही में एक पॉडकास्ट चैनल लॉन्च किया है, जिसका नाम है “शेफाली पराग त्यागी”। इस चैनल पर उन्होंने खुद को ही पहला इंटरव्यू दिया और शेफाली के साथ बिताए अपने पलों और उनकी यादों को साझा किया।
पराग ने बताया कि शेफाली के जाने के बाद भी वे उन्हें अपने पास महसूस करते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उनके पास आज भी शेफाली के बिना धुले कपड़े मौजूद हैं। पराग रात को उन्हीं के तकिए पर सोते हैं और उनकी खुशबू को महसूस करके खुद को सुकून देते हैं। उन्होंने कहा, “मैं उनके टूथब्रश से दांत साफ करता हूं, उनकी टी-शर्ट और शॉर्ट्स अपने पास रखता हूं। यहां तक कि उनके पार्सल उनके जाने के बाद भी आते रहे।”
पराग ने यह भी बताया कि उन्होंने शेफाली जरीवाला के कपड़े धोने के बजाय उन्हें अपनी टी-शर्ट और कंबल में लपेटकर रखा है। वे रोज़ाना उन कपड़ों को पहनकर सोते हैं, हालांकि साइज़ छोटा होने की वजह से उन्हें पहन नहीं पाते।
पराग त्यागी ने उस दिन की भी यादें साझा कीं, जब शेफाली ने आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि शेफाली ने उनसे अपने कुत्ते सिम्बा को घुमाने के लिए कहा था। जब वो लौटे तो शेफाली बेहोश पड़ी थीं और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पराग ने उन्हें इलेक्ट्रोलाइट पानी दिया और सीपीआर करने की कोशिश की, लेकिन सब बेकार रहा। उन्होंने कहा, “उसने दो बार सांस ली, लेकिन वह पूरी तरह से हार मान चुकी थी। मैं उसे वापस नहीं ला सका।”
ये भी पढ़ें- OG Collection Day 2: पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रचा इतिहास, दो दिन में किया तबाड़तोड़ कलेक्शन
शेफाली की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ीं कि उनकी मौत एंटी-एजिंग दवाओं से जुड़ी है। इस पर पराग ने साफ कहा कि शेफाली ने कभी हानिकारक दवाओं का सेवन नहीं किया। वो सिर्फ रेग्यूलर मल्टीविटामिन लेती थीं और कभी-कभी विटामिन ड्रिप लेती थीं।