शेफाली जरीवाला की मौत के बाद आरोपों पर पति पराग त्यागी ने तोड़ी चुप्पी
Parag Tyagi On Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को सिर्फ निराशा ही नहीं किया बल्कि इस बात को लेकर लोगों ने चिंता भी जताना शुरू कर दिया था कि एंटी एजिंग दवाई की वजह से उनकी मौत हुई, क्योंकि शेफाली को लेकर यह दावा किया गया था कि उन्होंने भूखे पेट एंटी एजिंग दवा ली थी और यही उनके मौत का कारण बना। पराग त्यागी ने बताया है कि शेफाली जरीवाला एंटी एजिंग दवा नहीं लेती थी ,आइए जानते हैं पराग त्यागी में क्या कहा है।
पराग त्यागी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है और पॉडकास्ट में वह शेफाली जरीवाला की बात करते हुए नजर आए हैं। पराग त्यागी ने अपने पॉडकास्ट में दावा किया कि शेफाली जरीवाला ने दवाइयों का सेवन हानिकारक तरीके से नहीं किया। मीडिया में जो जानकारी दी जा रही है वह अधूरी जानकारी है।
ये भी पढ़ें- 35 साल पहले गजराज राव ने सीमा बिस्वास के साथ किया था काम, शेयर की अनसुनी कहानी
पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शेफाली जरीवाला रोज-रोज मल्टीविटामिन नहीं लेना चाहती थी। वो दवा लेना अक्सर भूल जाती थी। इसलिए वह महीने में एक बार आईवी ड्रिप के जरिए उन्हें लिया करती थी। इसमें मल्टीविटामिन सी, कोलेजन और ग्लूटाथियोन जैसी दवाइयां शामिल थी, जो दुनिया की अच्छी दवाई मानी जाती है।
बातचीत के दौरान पराग त्यागी ने ये भी बताया कि भूखे पेट दवा लेने का आरोप भी उन पर गलत लगाया जा रहा है। शेफाली ना उस दिन व्रत जरूर रखा था लेकिन पूजा करने के बाद उन्होंने खाना खाया था और फिर सो गई थी बाद में उठी फिर खाना खाया। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने कुछ नहीं खाया था और भूखे पेट दवा ली थी, उन्होंने मल्टीविटामिन दवाइयां ली थी। कोई एंटी एजिंग ट्रीटमेंट नहीं ले रही थी, उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि अधूरी जानकारी के साथ गलत जानकारी ना फैलाएं।