‘आउटहाउस’ में नजर आईं शर्मिला टैगोर
Sharmila Tagore seen in Outhouse: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘आउटहाउस’ को लेकर उनकी बेटी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया है। सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर ‘आउटहाउस’ के चुनिंदा सीन्स की तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में शर्मिला टैगोर अपने सह-कलाकार मोहन आगासे के साथ नजर आ रही हैं।
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्राइम वीडियो पर ‘आउटहाउस’ फिल्म के कुछ सीन मोहन आगासे के साथ। यह एक शानदार कहानी है, जो दोस्ती जैसे विषयों को उजागर करती है। मुझे बहुत खुशी होती है जब मेरी अम्मा (मां) स्क्रीन पर ऐसे चमकती हैं, जैसे वो पिछले करीब 70 सालों से करती आ रही हैं।
‘आउटहाउस’ एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सुनील सुक्थंकर ने किया है। फिल्म की कहानी एक दादी यानी शर्मिला टैगोर और उसके पोते के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों अपने खोए हुए कुत्ते की तलाश करते हुए एक अकेले पड़ोसी बुजुर्ग यानी मोहन आगासे के जीवन में नई रोशनी और बदलाव लाते हैं। यह कहानी न सिर्फ रिश्तों की गहराई को दर्शाती है, बल्कि दोस्ती और मानवीय जुड़ाव का एक सुंदर संदेश भी देती है।
‘आउटहाउस’ की खासियत यह भी है कि इस फिल्म के जरिए शर्मिला टैगोर और मोहन आगासे करीब तीन दशक बाद एक साथ नजर आए हैं। दोनों को इससे पहले 1992 में रिलीज हुई फिल्म मिसिसिपी मसाला में साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा सोनाली कुलकर्णी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- शेखर कपूर संग था अफेयर, शशि कपूर पर आया क्रश, जावेद अख्तर संग की शबाना आजमी ने शादी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान हाल ही में अपने नए पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ को लॉन्च कर चुकी हैं, जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है। इसमें मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, स्मृति ईरानी, पत्रलेखा और सनी लियोन जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं। पॉडकास्ट में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, जिसमें विशेषज्ञ भी अपनी राय दे रहे हैं।