शबाना आजमी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shabana Azmi Birthday Special Story: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही है। शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में एक शिया परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस ने न केवल फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी अपने साहस और सोच से लोगों को प्रेरित किया। शबाना आजमी का जन्मदिन उनके संघर्ष, निजी जीवन और फिल्मी सफर के अनसुने किस्सों को याद करने का सही मौका है।
शौकत के मुताबिक, शबाना बचपन से ही बेहद उसूलों वाली रही हैं। उन्हें रोज़ाना बस के लिए 30 पैसे मिलते थे और अगर उन्हें स्नैक्स चाहिए होते तो वे पैसे बचाने के लिए रास्ते में उतर जातीं। खास बात यह थी कि उन्होंने कभी माता-पिता से अतिरिक्त पैसे नहीं मांगे। कॉलेज में दाखिले से पहले शबाना ने तीन महीने तक पेट्रोल पंप पर कॉफी बेची। इसके बदले उन्हें रोज़ाना 30 रुपये मिलते थे। हालांकि उन्होंने यह बात घरवालों से छुपाई, लेकिन जब तीन महीने की पूरी कमाई उन्होंने मां को सौंप दी तो शौकत को पता चला। यह उनकी जिम्मेदारी और परिवार के प्रति समर्पण का बड़ा सबूत था।
शबाना का नाम कभी डायरेक्टर शेखर कपूर से भी जुड़ा। शबाना शेखर की फिल्म ‘मासूम’ की लीड एक्ट्रेस थीं और पर्सनल लाइफ में भी वो करीब हो रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शबाना शेखर के साथ 7 सालों तक लिव इन रिलेशन में रहे थे। लेकिन फिर दोनों के बीच मतभेद शुरू हुआ और ये इतना बढ़ गया कि इनका रिश्ता खत्म हो गया। ब्रेकअप के बावजूद शबाना ने शेखर के साथ एक फिल्म में काम किया। शबाना ने यह भी स्वीकार किया कि उनका क्रश अभिनेता शशि कपूर पर था। वे पृथ्वीराज कपूर के पड़ोसी थे और हर रविवार को शबाना उनके ऑटोग्राफ लेने के लिए फोटो खरीद लातीं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नीलम गिरी ने दोस्त शहबाज बदेशा को दिया धोखा, घर में बढ़ा ड्रामा
शबाना की ज़िंदगी का सबसे चर्चित रिश्ता जावेद अख्तर के साथ रहा। जावेद अक्सर शबाना के पिता कैफ़ी आज़मी से कविता पर राय लेने जाते थे और वहीं से उनकी मुलाकात शबाना से हुई। दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं लेकिन जावेद पहले से शादीशुदा थे। यही वजह थी कि दोनों ने कई बार ब्रेकअप करने की कोशिश की। आखिरकार जावेद ने पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक लिया और 9 दिसंबर 1984 को शबाना और जावेद ने शादी कर ली।