शर्मीला टैगोर (सौ. सोशल मीडिया )
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर इंडियन सिनेमा की सबसे सेलिब्रेटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। शर्मीला के पति और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी आज भी जाना समझा नाम हैं। इतना ही नहीं आज भी पटौदी खानदान का नाम काफी इज्जत से लिया जाता है। क्रिकेट हिस्ट्री में मंसूर पटौदी का नाम आज भी काफी मशहूर है। यही वजह है कि उनके नाम पर एक ट्रॉफी का नाम रखा गया था। हालांकि, अब BCCI ने इस ट्रॉफी को रिटायर करने का फैसला लिया है।
शर्मिला ने 27 दिसंबर, 1969 को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। शादी होते ही एक्ट्रेस ने इस्लाम कबूल कर लिया और वह आयशा सुल्तान बन गईं। साल 2011 में 70 वर्ष की आयु में पटौदी का निधन हो गया था। शर्मिला को मौसम, अनुपमा, सत्यकाम, बंधन, आविष्कार, एकलव्य, सफर, दूसरी दुल्हन, अमानुष जैसी फिल्में की वजह से बॉलीवुड में पहचान मिली थी।
मंसूर अली खान पटौदी को मैदान में ‘टाइगर’ कहा जाता रहा। मंसूर दुनिया से चले गए, लेकिन उन्हें हमेशा मैदान पर याद किया जाता रहा। हालांकि अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसके बाद शर्मिला टेगौर का दिल टूट गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर आयोजित होने वाली एमएके पटौदी ट्रॉफी को रिटायर किया जा रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज 2007 में शुरू हुई थी, जो 1932 में हुए पहले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच की याद में खेली जाती है। लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और BCCI इसे बदलने पर विचार कर रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस ट्रॉफी को रिटायर किया जा सकता है. इस बात को लेकर शर्मीला टगौर का बयान सामने आया है। एक्ट्रेस ने बीसीसीआई को गुस्सा दिखाया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शर्मीला इस फैसले से खुश नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा कि उनके बेटे सैफ को इस बारे में सूचना दी गई है। मुझे उनसे कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन ईसीबी ने सैफ को एक लेटर भेजा है कि वो ट्रॉफी को रिटायर कर रहे हैं। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा ‘बीसीसीआई ‘टाइगर’ की विरासत को याद रखना चाहता है या नहीं, ये उनका फैसला है। वहो इस कदम से आहत हैं। वहीं दूसरी तरफ अभी इस बात पर BCCI ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।