आंखों की गुस्ताखियां (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aankhon Ki Gustaakhiyan Ott Release: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शनाया कपूर ने फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। इस फिल्म में उनके अपोजिट टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी नजर आए। साथ ही फिल्म को डायरेक्ट संतोष सिंह ने किया है और इसकी कहानी मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय लघु कथा ‘The Eyes Have It’ से प्रेरित है।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ के साथ ही राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी संख्या में दर्शकों को खींचने में कामयाब नहीं रही। लेकिन फिल्म को थोड़ी मिलती-जुलती प्रतिक्रिया मिली। कुछ दर्शकों को इसकी सिंपल लव स्टोरी पसंद आई, तो कुछ को यह सिनेमाई स्तर पर कमजोर लगी।
हालांकि, अब दर्शकों की नजर इस पर है कि फिल्म किस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। तो आपके लिए खुशखबरी ये है कि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ थिएटर रन के बाद OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी। खास बात ये है कि हिंदी फिल्में 45 से 60 दिनों के अंदर ओटीटी पर आ जाती हैं, ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म सितंबर के अंत तक ZEE5 पर उपलब्ध होगी। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट पर मचा बवाल, अब डायरेक्टर ने किया रिएक्ट
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में पहले तारा सुतारिया को कास्ट किया जा रहा था। लेकिन डेट्स की दिक्कत के चलते वो इसका हिस्सा नहीं बन सकीं। जून में दिए इंटरव्यू में निर्देशक संतोष सिंह ने बताया था कि “हमने शुरुआत में तारा को लेकर बात की थी लेकिन डेट्स नहीं मिल पाईं। फिर शनाया को कास्ट किया गया और हमें लगा कि वही इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं।”
इन सबके बीच फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो इसकी कहानी एक नेत्रहीन युवक जहान और अभिनेत्री बनने का सपना देखने वाली सबा के बीच की है। सबा को एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाने के लिए ऑडिशन देना होता है, और जहान उसकी मदद करता है। कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब सबा को ये नहीं पता होता कि जहान भी असल में नेत्रहीन है।