शनाया कपूर को स्टेज पर रोते देख विक्रांत मैसी ने बढ़ाया हौसला
शनाया कपूर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं, जल्द ही उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था, जिसमें लोगों ने एक्टिंग को लेकर उनकी आलोचना कर दी थी। यूजर्स ने कहा था शनाया कपूर एक्टिंग नहीं कर पा रही हैं। इसी बीच अब शनाया कपूर एक स्टेज पर रोते हुए नजर आई हैं। विक्रांत मैसी भी उनके साथ थे। विक्रांत मैसी ने उनका हौसला बढ़ाया, तो सोशल मीडिया यूजर्स मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।
शनाया कपूर जल्द ही आंखों की गुस्ताखियां नाम की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं। जुलाई के महीने में यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। फिल्म में शनाया बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी। हाल ही में दोनों कलाकार जी सिने अवार्ड में शामिल हुए। अवॉर्ड फंक्शन में शनाया की डेब्यू फिल्म का टीजर दिखाया गया, जिसे देखकर वह इमोशनल हो गई और रोते हुए नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर का पत्ता कटने पर किसे मिलेगा मौका, एकता कपूर की फिल्म में कौन होगी नई एक्ट्रेस
शनाया कपूर को रोते हुए देख विक्रांत मैसी ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्होंने कहा मुझे तुम पर गर्व है। तुम्हारे साथ काम करके काफी अच्छा लगा। आगे भी मैं तुम्हारे साथ फिल्मों में काम करना चाहूंगा। विक्रांत मैसी जैसे स्थापित कलाकार से इस तरह का कॉम्प्लिमेंट सुनने के बाद शनाया और भी ज्यादा भावुक हो उठी और उन्हें गले लगा लिया।
सोशल मीडिया यूजर्स अब इस वीडियो पर मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पर आए कमेंट में एक यूजर ने लिखा, डेब्यू फिल्म भी एक आउटसाइडर के साथ है। दूसरे यूजर ने लिखा भाई एक्टिंग में इन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि आप उनके साथ और फिल्में करना चाहते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि उनकी एक्टिंग हम म्यूजिक वीडियो में देख चुके हैं उम्मीद है कि फिल्म में इन्होंने कुछ एक्टिंग की होगी।