Photo - Social Media
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में है। अभिनेता एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त वापसी करने जा रहे है। उनकी आगामी फिल्मों की लिस्ट में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल है। फैंस भी उनकी इस वापसी से बेहद ही खुश है। वहीं आज उनकी अभिनीत फिल्म ‘डॉन’ को 16 साल पूरे हो गए है। ये फिल्म 20 अक्टूबर 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा प्रियंका चोपड़ा, जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी अपने मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं इस फिल्म के 16 साल पूरे होने पर फरहान अख्तर ने खुशी जाहिर करते हुए इस फिल्म का एक क्रिएटिव वीडियो शेयर किया है। जिसमें फिल्म ‘डॉन’ के डॉयलाग को शाहरुख खान बोलते नजर आ रहे हैं।
फरहान अख्तर ने वीडियो को शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डॉन। 16 साल और गिनती..’ उनके इस पोस्ट पर फैंस के सवालों का तांता लगा हुआ है। प्रशंसक उनके इस वीडियो को लाइक कर उनसे फिल्म ‘डॉन 3’ के ऐलान के बारे में पूछ रहे है। बता दें कि फैंस को ‘डॉन 3’ का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, अभी तक फरहान अख्तर की तरफ से ‘डॉन 3’ को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिल्म ‘डॉन 2’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। प्रशसंकों को फिल्म बहुत पसंद आई थी।