दिवाली की लाइट्स से जगमगाया शाहरुख खान का घर मन्नत (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: इस वक्त पूरा बॉलीवुड दिवाली के रंग में रंगा हुआ है। हर तरह दिवाली पार्टी और सेलिब्रेशन हो रहा है। बॉलीवुड के किंग भी शाहरुख भी इसमें पीछे नहीं हैं। शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए इस बार डबल खुशी का मौका है। एक्टर अपने परिवार के साथ मन्नत में दिवाली मनाएंगे और दो दिन बाद इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाएंगे। शाहरुख का बांद्रा स्थित घर मन्नत दिवाली के लिए पूरी तरह से जगमगा रहा है। उनके घर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रोशनी से सजे शाहरुख के आलीशान घर मन्नत का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में फैंस उनके जगमगाते घर के बाहर तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान अपना 59वां जन्मदिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाएंगे। खान परिवार के करीबी सूत्रों से पता चला है कि सुपरस्टार के लिए एक भव्य पार्टी की तैयारी भी की जा रही है।
#WATCH | Mumbai: Actor Shah Rukh Khan’s residence ‘Mannat’ illuminated ahead of Diwali. pic.twitter.com/zQiKm9gXYw
— ANI (@ANI) October 30, 2024
शाहरुख खान और गौरी खान के घर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका पूरा बंगला लाइट्स से सजा हुआ नजर आ रहा है। उनका घर लाइट्स से सजा हुआ बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। फैंस भी उनके घर को देखकर काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा लग रहा है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लव यू खान साहब।’
यह भी देखें-अमन देवगन और राशा ठडानी की डेब्यू फिल्म आजाद का पोस्टर हुआ रिलीज, एक्शन-एडवेंचर से भरी है फिल्म
सूत्रों के अनुसार, गौरी खान और शाहरुख की टीम ने उनके 59वें जन्मदिन के जश्न के लिए मेहमानों को पर्सनली इंविटेशन भेजा है। इस भव्य अवसर पर 250 से अधिक लोगों की गेस्ट लिस्ट के साथ एक शाम की पार्टी की प्लानिंग बनाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह, सैफ अली खान और करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, एटली, जोया अख्तर, फराह खान, शनाया कपूर, महीप कपूर, शालिनी पासी, नीलम कोठारी, करण जौहर, अनन्या पांडे, आलिया और शाहीन भट्ट को पार्टी में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, शाहरुख फैंस को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की घोषणा कर सकते हैं, जिसमें उनके साथ सुहाना खान भी होंगी।