अमन देवगन और राशा ठडानी की डेब्यू फिल्म आजाद का पोस्टर हुआ रिलीज (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: दिवाली से पहले, निर्देशक अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने फिल्म ‘आजाद’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म अभिषेक कपूर की एक्शन-एडवेंचर सिनेमा में वापसी को दर्शाती है। खास बात है कि इस मूवी के साथ दो नए चेहरे अमन देवगन और राशा ठडानी बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। दिग्गज अभिनेता अजय देवगन भी डायना पेंटी के साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि अमन देवगन अजय देवगन के ही भतीजे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म आजाद
अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्ट शेयर किया और ये जानकारी भी दी कि फिल्म कब रिलीज होगी। अजय देवगन ने फिल्म आजाद का पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “कहानी यारी की। कहानी वफ़ादारी की। कहानी #आज़ाद की! #AzaadTeaser का प्रीमियर विशेष रूप से इस दिवाली सिनेमाघरों में हो रहा है। जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में एक बड़े स्क्रीन का रोमांच आ रहा है!
आजाद का पहला टीजर इस दिवाली पर रिलीज होगा। दर्शक 1 नवंबर से अभिषेक कपूर के नए प्रोजेक्ट की झलक देख सकते हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में बेताबी बढ़ती जा रही है। फिल्म में राशा और अमन ने खूब मेहनत की है। बता दें कि इससे एक दिन पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का एक अनटाइटल्ड पोस्टर रिलीज किया था। अब इसका टाइटल पोस्टर भी सामने आ चुका है।
इस फिल्म के मेकर्स का कहना है कि अजय देवगन एक बार फिर एक अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं। उनके साथ डायना पेंटी भी लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर द्वारा किया गया है। रिलीज किए गए पोस्टर में एक शख्स घोड़े पर सवार नजर आ रहा है। इससे पहले मेकर्स ने बंदूक पकड़े एक शख्स का पोस्टर साझा किया था। इससे साफ है कि फिल्म में एक्शन जबरदस्त होने वाला है। राशा के फिल्म डेब्यू को लेकर फैंस में भी बेताबी नजर आ रही है। सभी उनकी एक्टिंग का जलवा देखना चाहते हैं।
Aman devgan and rasha thadani debut film azad first poster released