Shahid Kapoor Web Seriesfarzi 2 Big Update Know When And Where Will Be Released
Shahid kapoor के फैंस के लिए खुशखबरी, Farzi सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट! जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी सीरीज?
एक्टर शाहिद कपूर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं साल 2023 में एक्टर ने क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'फर्जी' में डेब्यू किया था। ऐसे में अब इसके पार्ट 2 को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर छाए रहते हैं। उन्होंने पद्मावत’, ‘कबीर सिंह’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी शानदार फिल्में की हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं अभिनेता ने क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी’ से साल 2023 में ओटीटी पर डेब्यू किया था और यह सीरीज जबरदस्त हिट हुई थी।
हालांकि, इस सीरीज के बाद से फैंस इस शो के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं और अब फाइनली फर्जी 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर स्टारर फर्जी सीक्वल, ‘फर्जी 2’ के दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि “राज और डीके की जोड़ी फिलहाल रक्त ब्रह्मांड में व्यस्त है और इसे रैप करने के बाद वो फर्जी 2 के प्री-प्रोडक्शन के लिए आगे बढ़ेंगे और दिसंबर तक इसे फ्लोर पर ले जाने के लिए तैयार होंगे।
खास बात ये है कि राज और डीके ने शाहिद कपूर के साथ सीक्वल को लेकर मीटिंग्स भी की हैं और फर्जी सीक्वल में शाहिद कपूर का सामना एक बार फिर विजय सेतुपति और के के मेनन से देखने को मिलेगा।”
रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर की फर्जी 2 का प्रीमियर 2026 के सेकेंड हाफ में अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने की उम्मीद जताई जा रही है, बता दें, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कथित तौर पर, शाहिद दिनेश विजान की कॉकटेल 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद ही फर्जी की शूटिंग करने को कहा जा रहा है।
अगर इसके पहले पार्ट की बात करें, तो राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के. द्वारा निर्देशित फर्जी को शुरू में एक फिल्म के रूप में प्लान किया गया था लेकिन बाद में इसे एक वेब सीरीज के तौर पर निर्मित किया था। इसके साथ ही शाहिद कपूर ने वेब सीरीज की दुनिया में एंट्री की थी और ये शो सनी (शाहिद कपूर) नाम के एक कलाकार की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत में इनकम में भेदभाव से निराश होकर अपने सबसे अच्छे दोस्त फिरोज (भुवन अरोड़ा) के साथ मिलकर नकली पैसे बनाने का फैसला करता है।
Shahid kapoor web seriesfarzi 2 big update know when and where will be released