Shahid Kapoor Birthday Shahid Kapoor Had To Struggle Despite Being A Star Kid
Shahid Kapoor Birthday: शाहिद कपूर को स्टार किड होने के बावजूद करना पड़ा है संघर्ष
शाहिद कपूर एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस नीलिमा अजीम के बेटे हैं। इसके बावजूद शाहिद कपूर को फिल्में पाने में खूब मशक्कत करनी पड़ी थी। एक्टर ने साल 2003 ने फिल्म इश्क विश्क से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 को हुआ था। एक्टर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर से की थी। एक्टर ने साल 2003 ने फिल्म इश्क विश्क से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। शाहिद कपूर को फिल्में पाने में खूब मशक्कत करनी पड़ी थी। दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर भले ही थे, लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्हें कोई प्रिवलेज नहीं मिली।
शाहिद कपूर ने पहली फिल्म पाने से पहले 250 ऑडिशन दिए और सभी में रिजेक्ट हुए। हाल ही में, उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। एक्टर ने अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे पिता एक कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं और मेरी मां एक कथक डांसर थीं। मैं किराए के घरों में रहा हूं। मैंने कई ऑडिशन दिए हैं, इसलिए मुझे उस तरह का प्रिवलेज नहीं मिला है। कुछ लोग बीएमडब्लू में संघर्ष करते हैं, टॉप डायरेक्टर्स के साथ अपनी जर्नी शुरू करते हैं। मैं 250 ऑडिशन देने के बाद आया।
शाहिद कपूर ने आगे बताया कि कभी उनके पास कपड़े खरीदने तक के लिए पैसे नहीं होते थे। आज जब लोग उनके फैशन सेंस की तारीफ करते हैं, तो उन्हें हंसी आ जाता है। देवा एक्टर ने खुलासा किया कि आज लोग कहते हैं कि शाहिद कपूर का फैशन सेंस बहुत बढ़िया है। मुझे ऐसी बातों पर हंसी आती है, क्योंकि मुझे याद है कि मैं कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं जुटा पाता था।
शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की है, जिसमें जब वी मेट, कमीने, हैदर, उड़ता पंजाब, कबीर सिंह शामिल हैं। हालांकि उन्होंने कई ऐसी मूवीज को रिजेक्ट भी की है, जो बाद में सुपरहिट हुई. आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं। शाहिद कपूर ने 7 जुलाई 2015 को मीरा राजपूत जो कि उनसे उम्र में 14 साल छोटी हैं उनके साथ शादी के बंधन में बंध गए।
Shahid kapoor birthday shahid kapoor had to struggle despite being a star kid