शाहरुख खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan Slams Trollers: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 59 साल की उम्र में भी अपने करिश्मे और एनर्जी से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। रोमांस हो या एक्शन, किंग खान की पर्सनालिटी आज भी किसी यंग स्टार से कम नहीं लगती। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस के साथ अपना फेमस Ask SRK सेशन किया और इस दौरान एक फैन ने उन्हें एक्टिंग से रिटायर होने की सलाह दी, जिसपर अभिनेता भड़क गए और ट्रोलर्स को भी करारा जवाब भी दे दिया।
दरअसल, सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख को सलाह देते हुए लिखा कि “भाई अब उम्र हो गई है, रिटायरमेंट ले लो। नए लोगों को मौका दो।” इस पर शाहरुख ने हंसते-हंसते जवाब दिया कि
“भाई तेरे सवालों का बचपना जब चला जाए, फिर कुछ अच्छा सा पूछना। तब तक टेम्परेरी रिटायरमेंट में रह प्लीज।” शाहरुख का यह मजाकिया जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Bhai Tere sawaalon ka bachpana jab chala jaaye…Phir kuch acchha saa puchna! Tab tak temporary retirement mein reh please. https://t.co/56hKhyC6zo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
एक फैन ने उनसे पूछा कि”कौन सी चोट ज्यादा तकलीफ देती है, जिम की चोट या ट्विटर ट्रोल?” इस पर शाहरुख ने शानदार जवाब दिया कि “डम्बल और एक्शन मेरी हड्डियां तोड़ सकते हैं। लेकिन शब्द मुझे कभी चोट नहीं पहुंचा सकते। मैं अपने दिल के संगीत को सुनने में बहुत बिजी हूं यार।” किंग खान का यह जवाब बताता है कि वह निगेटिविटी से ऊपर उठकर जीना पसंद करते हैं।
Dumbells and Action can break my bones…but words can never hurt me!! I am too busy listening to the music in my heart man. https://t.co/JzinW4lfw1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
आपको बता दें, फैंस लंबे वक्त से शाहरुख खान की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जब एक यूजर ने उनसे इस बारे में पूछा तो एक्टर ने बताया कि उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स पूरे कर लिए हैं और जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में केवल लेग शॉट्स होंगे, फिर बाद में ऊपरी बॉडी के शॉट्स किए जाएंगे। शाहरुख ने यह भी जोड़ा कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म को बेहतरीन बनाने में मेहनत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर भावुक हुए अनुपम खेर, बोले- ‘यह मेरे लिए गर्व का पल…’
खास बात ये है कि कि शाहरुख खान आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म डंकी में नजर आए थे। अब वह किंग में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। इसके अलावा शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड में भी स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं।