अनुपम खेर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupam Kher Met President Draupadi Murmu: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर न केवल अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने विनम्र स्वभाव और संस्कारी अंदाज से भी लोगों का दिल जीतते रहते हैं। हाल ही में वह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित एक खास समारोह में शामिल हुए और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और गर्व को साझा किया।
दरअसल, 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। इन्हीं में से एक थे अनुपम खेर, जिन्होंने इस खास अवसर की झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं।
अनुपम खेर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में वह भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वह दोनों हाथ जोड़कर राष्ट्रपति को नमस्कार करते दिख रहे हैं, वहीं राष्ट्रपति मुर्मू मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार कर रही हैं। दूसरी तस्वीर में अनुपम खेर सिर झुकाकर आदरपूर्वक प्रणाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और राष्ट्रपति भी उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रही हैं। इन तस्वीरों में भारतीय परंपरा, सम्मान और संस्कार की झलक साफ देखी जा सकती है।
इन तस्वीरों के साथ अनुपम खेर ने एक भावुक कैप्शन लिखा कि “माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी, मुझे ‘एट होम’ समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। मैं खुद को बेहद सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह एक बहुत ही भव्य और सुंदर समारोह था, जहां मुझे विभिन्न क्षेत्रों के कई दिग्गज लोगों से मिलने का अवसर मिला। बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार। जय हिंद!”
ये भी पढ़ें- मां यशोदा बन सोशल मीडिया पर छाईं हेमा मालिनी, खूबसूरत वीडियो शेयर कर फैंस को दी जन्माष्टमी की बधाई
अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, “कभी एक्टिंग से दिल जीतते हैं, कभी संस्कारों से… आप पर गर्व है सर!” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “आज के युवाओं को आपसे सीख लेनी चाहिए कि सफलता के साथ विनम्रता भी जरूरी है।”
अन्य यूजर्स ने उन्हें “सच्चा रोल मॉडल” और “भारतीय संस्कृति का असली प्रतिनिधि” बताते हुए प्रशंसा की। इस मुलाकात ने न केवल अनुपम खेर के लिए बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी यह स्वतंत्रता दिवस और खास बना दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)