ईद के मौके पर शाहरुख खान ने फैंस को दी मुबारकबाद
Shah Rukh Khan Wishes Eid: देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सितारों के फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों की मुबारकबाद पाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे थे। शाहरुख खान समेत कई कलाकारों ने ईद के मौके पर अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद दी है। शाहरुख खान अपने अंदाज में घर के बाहर बालकनी में खड़े होकर हवा में हाथ लहराते हुए लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है। इनमें प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, दीपिका कक्कड़, जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा का नाम शामिल है।
वीडियो में आप देख सकते हैं शाहरुख खान अपने अंदाज में अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आ रहे हैं। वह अपने घर के बाहर की बालकनी में खड़े होकर हवा में हाथ लहराते हुए फैंस को बधाई दे रहे हैं। विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान का ईद की बधाई वाला यह वीडियो अपलोड किया गया है। फैंस ने कमेंट के माध्यम से शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया है।
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा क्या सच में कुमार संगकारा को कर रही हैं डेट? खबर सच है या अफवाह
ये भी पढ़ें- कुणाल कामरा हैं देशभक्त, प्रशांत किशोर ने किया कॉमेडियन का समर्थन
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद दी है, उन्होंने ईद मुबारक वाली तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा है सभी को ईद मुबारक। सुष्मिता सेन ने भी चांद मुबारक लिखी हुई एक तस्वीर साझा की है। वहीं दीपिका कक्कड़ ने तो ईद की पूरी तैयारी के साथ अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोनाक्षी सिन्हा भी पति जहीर इकबाल के साथ पहली ईद मनाते हुए नजर आई हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लोगों को ईद और गुड़ी पाड़वा की बधाई दी। जॉन अब्राहम अपने फैंस के साथ मिलकर ईद का जश्न मनाते हुए नजर आए।