दूसरी डिलीवरी के तुरंत बाद सपना चौधरी का डांस देख हैरान हुए फैंस
Haryana Dance Queen: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने दूसरे बेटे को 11 नवंबर 2024 को जन्म दिया था। वहीं दूसरी डिलीवरी के बाद सपना चौधरी फिर से डांस कर रही हैं। उनके डांस ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है, फैंस का यह मानना है कि उन्होंने डिलीवरी के बाद जल्दी खुद को फिर से फिट बना लिया है और वह उसी अंदाज में फिर से डांस कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उनका डांस वाला एक वीडियो वायरल हुआ। इसी बीच उनके तीसरी बार प्रेगनेंसी की अफवाह अभी सामने आई। दरअसल उनके पुराने वायरल वीडियो में वह तीन बच्चा पैदा करने की बात कर रही हैं। इसी वीडियो की वजह से फैंस के बीच यह भ्रम फैल गया था।
एक दिन पहले ही सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर डांस का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी डिलीवरी के बाद वह पहली बार स्टेज पर डांस करते हुए नजर आई हैं। सपना वीडियो देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, दो डिलीवरी के बावजूद सपना चौधरी के डांसिंग स्किल में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है, यही कारण है कि उन्होंने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है।
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal: रायगढ़ किला पहुंचे ‘छावा’, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर विक्की कौशल ने लिया आशीर्वाद
सपना चौधरी ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें वह ‘जले 2’ नाम के गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट कॉस्ट्यूम पहना हुआ है। उनके इस डांस वीडियो पर फैंस ने प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दिया है। सभी उनके डांसिंग वीडियो को देखने के बाद उनकी तारीफ कर रहे हैं और यह कहा जा रहा है कि दूसरी डिलीवरी के बाद उन्होंने अभी अपने आप को उतना ही फिट रखा है जैसे वह पहले हुआ करती थी। अधिकतर फैंस ने उन्हें हरियाणा की डांस क्वीन बताया है और वह सपना चौधरी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।