सनोज मिश्रा का दुष्कर्म के आरोप से पहले रहा विवादित रिकॉर्ड
Sanoj Mishra Controversies: सनोज मिश्रा इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं, दरअसल महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा को लेकर वह फिल्म बना रहे हैं इस वजह से सनोज मिश्रा सुर्खियों में थे, लेकिन अब सनोज मिश्रा अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन पर एक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पीड़िता को सनोज मिश्रा ने फिल्मों में काम देने का झांसा देकर जान पहचान की, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ली और वीडियो भी बना लिया और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर अलग-अलग जगह पर बुलाकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है, लेकिन सनोज मिश्रा के नाम बस यही एक विवाद नहीं है। उनका विवादों से पुराना नाता रहा है।
भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सनोज मिश्रा के विवादों की अगर बात करें तो ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की शूटिंग के दौरान हुए विवाद के बाद से सनोज मिश्रा सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर सनोज मिश्रा पर आरोप लगा कि वह बंगाल को बदनाम कर रहे हैं। उनके खिलाफ कई फतवे जारी किए गए। इसके बाद सनोज मिश्रा ने बयान दिया था कि कोलकाता पुलिस उन्हें मारना चाहती है और इस पूरे षडयंत्र के पीछे वसीम रिजवी नाम के शख्स का हाथ है। वहीं वसीम रिजवी ने भी बयान जारी करके सनोज मिश्रा को शराबी बताया था और उनके चरित्र पर उंगली उठाई थी। मोनालिसा को फिल्म में कास्ट करने की बात पर वसीम रिजवी ने कहा था कि वह नाबालिक लड़की की शोहरत को भुनाना चाह रहा है। मोनालिसा के परिवार ने गलत आदमी के हाथों में अपनी बेटी दे दी है।
ये भी पढ़ें- किसी का भी करियर बर्बाद कर सकती है एकता कपूर! इस एक्ट्रेस ने लगाया आरोप
सनोज मिश्रा बाबरी विवाद पर भी एक फिल्म बना चुके हैं फिल्म का नाम है ‘राम की जन्मभूमि’ इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत पर भी एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम उन्होंने ‘शशांक’ रखा था। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि वह विवादित मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं और जब फिल्म को लेकर विवाद होता है तो इससे उनकी लोकप्रियता बढ़ जाती है। सनोज मिश्रा की भोजपुरी फिल्मों की अगर बात करें तो उनकी फिल्मों पर अश्लीलता और फिल्म में दिखाए गए नशे के सेवन को लेकर कई बार उनकी फिल्मों की आलोचना हो चुकी है।