बरखा बिष्ट ने एकता कपूर पर लगाया गंभीर आरोप
Barkha Bisht Talks About Ektaa Kapoor: टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने एकता कपूर को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। एक्ट्रेस ने कहा है कि एकता कपूर आज भी किसी का भी करियर बर्बाद कर सकती हैं। दरअसल बरखा बिष्ट ने एक बार बालाजी का शो बीच में ही छोड़ दिया था, जिसके बाद एकता कपूर ने उन पर केस कर दिया था। उस समय बरखा बिष्ट की उम्र 23 साल थी और एकता कपूर की टीम की तरफ से मिले नोटिस की वजह से वह घबरा गई थी। उन्होंने बताया कि वह कानूनी धमकियों से डर गई थी, जिससे परेशान रहने लगी थी।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बरखा बिष्ट ने बताया कि मैंने घर पर किसी को भी नहीं इस बारे ने नहीं बताया था। मैंने एक वकील को काम पर रखा और केस लड़ा समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि यह पायलंट था और मैं ग्रेटफुल हूं कि वह पीछे हट गई उस समय एकता के पास आपका कैरियर बिगड़ने की शक्ति थी, वह आज भी उतनी ही शक्तिशाली हैं। मामला लगभग 1 साल तक चला मैंने अदालत की सुनवाई में भाग लेने के साथ-साथ अपने नए शो की शूटिंग जारी रखी।
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने ईद पर दी मुबारकबाद, इंतजार में घर के बाहर खड़े थे फैंस
बरखा बिष्ट ने यह भी बताया कि उस समय मुझे यह लग रहा था कि मुझे जो कुछ करना है वह मुझे खुद करना चाहिए। एक न्यू कमर के रूप में मेरा करियर खत्म हो सकता था, लेकिन भगवान की शक्ति से एकता कपूर पीछे हट गई, अगर वह चाहती तो मेरा करियर खत्म कर सकती थी। वह आज भी ऐसा कर सकती है। बरखा बिष्ट की बात करें तो उन्हें कितनी मस्त है जिंदगी नाम के टीवी सीरियल की वजह से जबरदस्त पहचान मिली थी और वह अब भी टीवी का एक जाना पहचाना नाम है।