मावरा होकेन नहीं तो कौन होगी 'सनम तेरी कसम 2' की लीड एक्ट्रेस
Sanam Teri Kasam 2: सनम तेरी कसम फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को हिला कर रख दिया था। फिल्म के बाद दर्शक इसके दूसरे पार्ट ‘सनम तेरी कसम 2’ का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है, कुछ समय पहले फिल्म मेकर ने ऐलान किया था कि वह जल्द ही इसके सीक्वल को लेकर आएंगे, लेकिन अब दर्शक यह जानना चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, फिल्म रिलीज कब होगी और फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होने वाली है।
फिल्म को लेकर दीपक मुकुट ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि वह सनम तेरी कसम के सीक्वल ‘सनम तेरी कसम 2’ को लेकर आ रहे हैं। दर्शकों की एक्साइटमेंट तब और ज्यादा बढ़ गई जब उनके ऐलान में यह बताया गया था कि हर्षवर्धन राणे ही इसके दूसरे पार्ट में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसी के साथ यह भी ऐलान किया गया था। सनम तेरी कसम को दोबारा भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और अब वह फिल्म दोबारा रिलीज हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- चौथी शादी को तैयार हैं लकी अली, 3 बीवियों से तलाक और 5 बच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सनम तेरी कसम 2’ की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो चुका है और जल्दी इसकी शूटिंग की शुरुआत होने वाली है। इसी साल के आखिर तक या 2026 के शुरुआत में ‘सनम तेरी कसम 2’ रिलीज होगी। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी इसके बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। खबर के मुताबिक नई एक्ट्रेस का चुनाव किया जा रहा है। पाकिस्तानी कलाकार मावरा होकेन ‘सनम तेरी कसम’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। लेकिन फिल्म के अंत में उनकी मौत दिखाई गई थी। ऐसे में उनकी वापसी सनम तेरी कसम 2 में नहीं होने वाली है। बल्कि उनकी जगह कोई नई एक्ट्रेस नजर आएगी।