
सना खान, बसीर अली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sana Khan Refuses Photo With Basheer Ali: पूर्व अभिनेत्री सना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनका एक वायरल वीडियो है। सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद का पॉडकास्ट शो ‘रौनक-ए-रमजान’ इन दिनों चर्चा में है। इस शो की शुरुआत पिछले साल की गई थी और अब यह अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है।
इस सीजन के एक एपिसोड में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट बसीर अली मेहमान के तौर पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में एपिसोड की शूटिंग पूरी हुई, जिसके बाद सेट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में सना खान, उनके पति अनस सैयद और बसीर अली एक साथ खड़े होकर कैमरे के लिए पोज दे रहे होते हैं। इसी दौरान फोटोग्राफर सना से कहता है कि वह बसीर अली के साथ अकेले फोटो खिंचवा लें। इस पर सना तुरंत मना कर देती हैं और कहती हैं, “नहीं, मैं ऐसी फोटो नहीं…”। इसके जवाब में बसीर अली भी स्थिति को संभालते हुए कहते हैं कि सभी लोग एक ही ग्रुप में फोटो लेंगे और दूरी बनाए रखेंगे।
Can’t control the excitement 🤩
Waiting eagerly for @Baseer_Bob podcast with Sana Khan on Raunak-e-Ramadan ✨
This is going to be special!#BaseerAli pic.twitter.com/emHgRUQk7K — Aves a simple man (@AvesShaikh68543) January 23, 2026
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। जहां एक ओर कई यूजर्स ने सना खान के फैसले की जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, “पराए मर्द के साथ फोटो नहीं, लेकिन पैपराजी के सामने बिना पर्दे के पोज?” वहीं एक अन्य ने उनकी पुरानी फिल्म हेट स्टोरी 3 का जिक्र करते हुए तंज कसा।
ये भी पढ़ें- 13.5 करोड़ की ठगी के आरोपों में फिर फंसे Vikram Bhatt, बेटी Krishna Bhatt पर भी केस दर्ज; EOW ने संभाली जांच
हालांकि, सना के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग सामने आए। कई फैंस ने कमेंट कर लिखा कि सना खान अपने धार्मिक मूल्यों और निजी सीमाओं को मजबूती से निभा रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “आज के दौर में अपने उसूलों पर कायम रहना आसान नहीं, सना पर गर्व है।”
गौरतलब है कि सना खान ने कुछ साल पहले ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कहकर आध्यात्मिक जीवन अपनाया था। इसके बाद से वह अक्सर अपने विचारों और जीवनशैली को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब ‘रौनक-ए-रमजान’ के जरिए वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जहां उनके फैसले पर लोग दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं।






