समय रैना के रद्द हुए शो के बाद रिफंड की टेंशन में लोग!
Samay Raina Show Cancelled: समय रैना के शो के लिए एडवांस बुकिंग पूरी हो गई थी, सभी टिकट बुक हो गए थे, शो फुल हो गया था, लेकिन शो कैंसिल हो गया है। सभी के पास मैसेज पहुंचा है, असुविधा के लिए खेद है और टिकट का रिफंड 7 से 10 दिनों में हो जाएगा। मैसेज में शो की कैंसिल होने की जानकारी दी गई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि समय रैना की मुश्किल फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है। समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद का यह एक और झटका कहा जा सकता है। 21 और 23 मार्च 2025 को दिल्ली में होने वाले शो को कैंसिल कर दिया गया है। शो का नाम अनफिल्टर्ड रखा गया था, इसकी एडवांस बुकिंग पूरी हो गई थी।
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में फंसे समय रैना के 21 और 23 मार्च के शो की टिकट बुक माई शो पर लोगों ने बुक की थी, शो हाउसफुल बताया जा रहा था, एडवांस बुकिंग भी पूरी हो गई थी, लेकिन बुक माई शो की तरफ से टिकट खरीदने वाली ऑडियंस को मैसेज भेज कर जानकारी दी गई है कि प्रोग्राम कैंसिल हो गया है, उनका रिफंड 7 से 10 दिनों के भीतर वापस लौटा दिया जाएगा। 21 और 23 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में समय रैना का अनफिल्टर्ड नाम का शो आयोजित किया गया था, लेकिन शो कैंसिल हो गया है असुविधा के लिए खेद है। हमने राशि के लिए रिफंड प्रोसेस शुरू कर दिया है। 10 से 7 दिनों में टिकट का रिफंड वापस मिल जाएगा। यह जानकारी ऑडियंस तक पहुंचाई गई।
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar And Kannappa Movie: फ्लॉप फिल्मों के दाग को साउथ फिल्मों से धोएंगे अक्षय कुमार!
समय रैना का नाम इस समय इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों से जुड़ा हुआ है, दरअसल समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी के माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। देश भर में इस मुद्दे पर समय रैना समेत शो में उस समय मौजूद बाकी कॉमेडियन सभी को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी है।