समय रैना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना एक बार फिर अपने चर्चित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के साथ यूट्यूब पर वापसी कर चुके हैं। कुछ महीने पहले वो एक विवाद के चलते चर्चा में आ गए थे, जहां रणवीर इल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पूछे गए एक संवेदनशील सवाल की वजह से उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। मामला इतना बढ़ा कि समय को अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी एपिसोड्स हटाने पड़े थे।
हालांकि अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। शो के सेगमेंट्स अब फिर से ऑनलाइन दिखने लगे हैं, लेकिन इस बार ये क्लिप्स उनके मेन चैनल पर नहीं बल्कि इंडियाज गॉट लेटेंट क्लिप नाम के एक अलग चैनल पर अपलोड की गई हैं। फैंस ने जैसे ही यह देखा, सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से यूट्यूब पर समय रैना का कमबैक
समय रैना के इस नए चैनल पर अब तक 522 वीडियो अपलोड हो चुके हैं, जिन्हें मेंबरशिप वाले और नॉन-मेंबरशिप दोनों ही दर्शक देख सकते हैं। इनमें वो पुराने एपिसोड्स भी शामिल हैं जिनमें बड़े-बड़े सेलेब्स नजर आए थे और जिन्हें लाखों व्यूज मिले थे। हालांकि उनका मुख्य चैनल अभी भी इनएक्टिव है और उस पर कोई भी वीडियो मौजूद नहीं है।
विवाद के समय समय रैना ने एक बयान में कहा था, “जो कुछ भी हुआ, वो मेरे लिए काफी मुश्किल था। मैंने अपने चैनल से सभी वीडियो हटा दिए हैं क्योंकि मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था। मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा।”
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मनाई पहली वेडिंग एनिवर्सरी, ससुराल वालों से मिला खास तोहफा, शेयर की PHOTOS
यूजर्स ने किया कमेंट
अब जब वह फिर से डिजिटल दुनिया में एक्टिव हो रहे हैं, फैंस इस कमबैक से बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “2025 वाकई कमबैक का साल है!” वहीं दूसरे ने कहा, “लेटेंट की वापसी देखकर दिल खुश हो गया।”
इस बीच समय रैना इंटरनेशनल टूर पर हैं और यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लाइव शोज कर रहे हैं। 5 जून से शुरू हुआ यह टूर 20 जुलाई को सिडनी में समाप्त होगा। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वे पुराने फॉर्मेट में ही लौटेंगे या फैंस को कुछ नया देखने को मिलेगा।