आमिर खान की शादी पर सलमान खान ने किया मजाक, हंस-हंस का लोटपोट हुए दर्शक
मुंबई: कपिल शर्मा शो को देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत ज्यादा है, शो का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर 21 जून से रिलीज होगा, लेकिन उससे पहले ही प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में सलमान खान मेहमान के तौर पर नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान खान ने आमिर खान की शादी को लेकर मजाक किया। शाहरुख खान की खिंचाई कपिल की टीम के सदस्य करते हुए नजर आए। खुद सलमान खान ने सिकंदर फिल्म को लेकर अपना भी मजाक बनाया।
प्रोमो देखकर दर्शकों का यह कहना है कि एपिसोड कॉमेडी के ओवरडोज भरपूर होने वाला है और यह इस सीजन का सबसे बेहतरीन एपिसोड साबित होगा, प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान मेहमान के तौर पर नजर आ रहे हैं। आते ही उन्होंने यह बताया कि पहले यह शो उनका प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करता था लेकिन अब यह शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है और उन्हें ही शो में मेहमान बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- बारिश के बीच पिता की अंतिम यात्रा में श्मशान तक पहुंची मन्नारा चोपड़ा, नम आंखों से दी विदाई
कपिल के सेट पर सलमान के गेट अप में उनका एक फैन पहुंचता है। सलमान खान अपनी ही फिल्म सिकंदर का मजाक बनाते हैं, वह उससे पूछते हैं कारोबार सब कुछ ठीक चल रहा है ना सिकंदर से कोई फर्क तो नहीं पड़ा? वहीं दूसरी तरफ कृष्णा अभिषेक शाहरुख खान और सुनील ग्रोवर सलमान खान के गेटअप में नजर आते हैं। यहां सलमान बने सुनील शाहरुख बने कृष्णा का मजाक बनाते हैं।
वीडियो में आमिर खान के शादी का जिक्र करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं। आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने फैंस से मिलवाया। वह रुक नहीं रहे आप कर नहीं रहे। इस पर सलमान खान ने मजाक वाले अंदाज में कहा कि आमिर खान की बात ही कुछ और है। वह एक परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक के वह शादी को एकदम परफेक्ट नहीं कर लेगा…, इसके बाद सलमान खान खुद हंसने लगते हैं और कपिल शर्मा शो के सेट पर बैठे लोगों की भी हंसी छूट जाती है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि प्रोमो में सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा खुद को भी रोस्ट करते हुए नजर आए हैं। इस एपिसोड को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रोमो यूट्यूब पर जारी हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।