दिल्ली की Luv Kush Ramleela में हिस्सा लेंगे बॉबी देओल
Bobby Deol To Perform Ravan Dahan: 2 अक्टूबर को दिल्ली के लाल किले में लव कुश रामलीला समारोह का समापन होने वाला है। इस पारंपरिक उत्सव में बॉबी देओल हिस्सा लेने वाले हैं और वह रावण का दहन करते हुए नजर आएंगे। रामलीला के आयोजकों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।
दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला हर साल सुर्खियों में बनी रहती है। इस साल भी लव कुश रामलीला पूनम पांडे की वजह से सुर्खियों में बनी रही। पूनम पांडे रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने वाली थी, लेकिन पूनम पांडे को लेकर हुए विवाद की वजह से उनका नाम मंदोदरी के किरदार से हटा दिया गया। इस वजह से लव कुश रामलीला सुर्खियों में बनी रही। अब खबर आ रही है कि दशहरा के दिन बॉबी देओल कार्यक्रम में उपस्थित होंगे और रावण दहन में हिस्सा लेंगे।
लवकुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बॉबी देओल को निमंत्रण दिया है। समिति ने इस सहयोग पर उत्साह व्यक्त किया है और कहा है कि बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के आने से शो की गरिमा और जन भागीदारी दोनों बढ़ाने वाले हैं। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि बॉबी देओल की मौजूदगी में रामलीला मैदान में सामान्य से अधिक भीड़ देखने को मिलेगी। दशहरा उत्सव के दौरान यहां पर लाखों की संख्या में लोग रावण दहन देखने आते हैं।
ये भी पढ़ें- 4 दिनों में 200 करोड़, पवन कल्याण की ओजी ने बनाया नया रिकॉर्ड
दशहरा के मौके पर रावण का पुतला जलाने की परंपरा रही है। रावण के पुतले का दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न मनाने का प्रतीक माना जाता है। हर दशहरा लव कुश रामलीला का समापन होता है और रावण का पुतला जलाया जाता है। पिछले साल लव कुश रामलीला में रावण दहन के मौके पर सिंघम अगेन की टीम दिल्ली पहुंची थी और उन्होंने समारोह में हिस्सा लिया था। उस मौके पर रोहित शेट्टी, अजय देवगन सहित सिंघम अगेन टीम के अन्य सदस्य भी नजर आए थे।
लवकुश रामलीला दिल्ली की एक प्रमुख रामलीला है, जो हर साल हजारों दर्शकों को आकर्षित करती है। इस रामलीला में भगवान राम की कहानी को मंच पर पेश किया जाता है, जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकार और राजनेता भाग लेते हैं।